चप्पल और जूता वाले इन शेयर्स ने दिया निवेशकों को जमकर फायदा
मुंबई- वित्त वर्ष 2022 में अब तक फुटवेयर स्टॉक ने जोरदार प्रदर्शन किया है। तमाम फुटवेयर स्टॉक ने सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है और लगभग इनमें 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मिर्जा इंटरनेशनल, रिलैक्सो फुटवेयर और बाटा इंडिया जैसे स्टॉक में अप्रैल से अब तक क्रमश: 88 फीसदी. 48 फीसदी और 33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
कैपिटल वाया के गौरव गर्ग का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों और लेबर कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते फुटवेयर कंपनियों की प्रोडक्शन लागत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है लेकिन लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ने और तमाम फुटवेयर ब्रॉन्डों द्वारा सेलिब्रिटी इन्डोरसमेंट पर फोकस के चलते आगे प्रीमियम फुटवेयर सेगमेंट की मांग में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है। बाटा इंडिया, रिलैक्सो और लिबर्टी शूज जैसे ब्रांड ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
बाटा इंडिया का शेयर 30 नवंबर 2021 को 1880.30 रुपये पर था । जबकि 31 मार्च 2021 को यह 1404.65 रुपये पर था । इस अवधि में इस स्टॉक में 34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह रिलैक्सो फुटवेयर का शेयर 30 नवंबर को 1293 रुपए पर था। 31 मार्च को यह 874 रुपए पर था। यानी इसमें 48 पर्सेंट का फायदा मिला है।
मिर्जा इंटरनेशनल का स्टॉक 30 नवंबर 2021 को 85.65 रुपये पर नजर आ रहा था जबकि 31 मार्च 2021 को यह 45.60 रुपये पर था । इस अवधि में इस स्टॉक में 88 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। लिबर्टी शूज का शेयर 30 नवंबर 2021 को 147.00 रुपये पर नजर आ रहा था जबकि 31 मार्च 2021 को यह 127.25 रुपये पर था । इस अवधि में इस स्टॉक में 16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।