पीएमसी बैंक का होगा विलय, ग्राहकों को 10 साल बाद मिलेगा पैसा
मुंबई- रिजर्व बैंक ने 22 नवंबर को पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक का विलय यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) में कराने का ड्राफ्ट स्कीम का ऐलान कर दिया है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक, PMC बैंक की एसेट्स और लायबिलिटीज USFB के ऊपर आ जाएंगी। इसमें PMC बैंक के ग्राहकों का पैसा लौटाना भी शामिल है। USFB के साथ विलय की डील में इन शर्तों को शामिल किया गया है ताकि ग्राहकों की रकम सुरक्षित रह सके।
RBI ने कहा, “यह देखा जा सकता है कि USFB 1100 करोड़ रुपए की पूंजी के साथ सेटअप बना रहा है जबकि रेगुलेटरी नियमों के मुताबिक किसी स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए सिर्फ 200 करोड़ रुपए की जरूरत है। ड्राफ्ट स्कीम के तहत 1900 करोड़ रुपए का इक्विटी वारंट है जिसका इस्तेमाल 8 साल की अवधि में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। RBI ने इस ड्राफ्ट स्कीम पर 10 दिसंबर तक सुझाव मांगे हैं। इस पर आखिरी फैसला उसके बाद किया जाएगा।
PMC बैंक में जिन ग्राहकों का पैसा फंसा है उन्हें अगले तीन से 10 साल के भीतर पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। RBI के ड्राफ्ट स्कीम के मुताबिक, USFB 5 लाख रुपए की गारंटीड रकम डिपॉजिटर्स को देगी। बाकी बचे रकम की बात करें तो बैंक अब तक जो पैसा दे चुका है उसके बाद अगले दो साल में 50,000 रुपए और देगी। तीन साल के अंत में और 1 लाख रुपए का भुगतान करेगी। 4 साल के अंत में 3 लाख रुपए और 5 साल के अंत में 5.5 लाख रुपए देगी। वहीं 10 साल के अंत में बाकी बती पूरी रकम PMC Bank के ग्राहकों को दे देगी।