पेटीएम ने पब्लिक मार्केट की कीमत पर चीनी निवेशकों को पैसा लौटाया

मुंबई- भारत पे बनाम पेटीएम लड़ाई की तरह दिख रहे एक वाकये में भारत पेके फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने पेटीएम के विजय शेयर शर्मा के पेटीएम के ऑफर के गलत मूल्यांकन के लिए आलोचना की है। उन्होंने आगे कहा है कि पेटीएम की असफल लिस्टिंग ने भारत में जोश में चल रहे आईपीओ साइकिल को ठंडा कर दिया है। 

गौरतलब है कि पेटीएम की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कमजोर लिस्टिंग के बाद भी पेटीएम के शेयर में लगातार गिरावट जारी है। हाल के इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए यह शेयर 2150 रुपये के इश्यू प्राइस से 27 फीसदी टूटकर 1560 रुपये के आसपास दिख रहा है। पेटीएम ने पब्लिक मार्केट की कीमत पर चाइनीज निवेशकों का अपना पैसा वापस कर दिया है। बता दें कि अशनीर ग्रोवर की कंपनी भारत पेको हाल ही में स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस मिला है। 

उन्होंने कहा कि मैं अक्सर निवेशको से कहा करता था कि आगे चलकर दो बाजार दिखने वाले है। पहला बाजार है प्री-पेटीएम और दूसरा होगा पोस्ट पेटीएम। क्योंकि पेटीएम लिस्टिंग के बाद गिरने वाला है और जैसा मैने कहा था ठीक वैसा ही हुआ। इसकी वजह एकदम साधारण सी है और वह यह है कि पेटीएम के आईपीओ की प्राइसिंग गलत की गई थी। 

उन्होंने आगे कहा कि आप 18300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आए। उसमें से 55 फीसदी सेकेंडरी मार्केट (ऑफऱ फॉर सेल) था। आपने आईपीओ की कीमत ज्यादा से ज्यादा रखने की कोशिश की। ये चाइनीस निवेशक ही थे जिन्होंने इस आईपीओ में अपने शेयर बेचे। भारतीय बाजार को खराब करके आपने चाइनीस निवेशकों को उनका पैसा वापस कर दिया। 

अशीनर ग्रोवर को यह भी कहना है कि पेटीएम की यह असफलता एलआईसी सहित दूसरे आईपीओ पर भी अपना खराब असर दिखाएगी। बता दें कि अशनीर ग्रोवर की कंपनी इसी साल यूनिकॉर्न ग्रुप में शामिल हुई है। वहीं, एलआईसी अगले 2 हफ्ते में सेबी में अपना आईपीओ पेपर दाखिल करने वाली है। यह देश का सबसे बड़ा इश्यू होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *