एयरटेल का प्लान सबसे महंगा, जानिए कौन प्लान है सस्ता
मुंबई- आप एयरटेल ग्राहक हैं तब जेब ज्यादा ढीली करने के लिए तैयार रहें। कंपनी ने अपने सभी प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। 26 नवंबर से कम से कम 20 रुपए और अधिकतम 501 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। खबर तो ये भी है कि जियो और वीआई इंडिया (Vi) भी अपने टैरिफ प्लान महंगे कर सकते हैं।
एयरटेल ग्राहकों की जेब पर सबसे ज्यादा भार उस वक्त आएगा जब वे 365 दिन की वैलिडिटी वाला 2999 रुपए का रिचार्ज कराते हैं। इस प्लान पर अब 501 रुपए ज्यादा लग रहे हैं। इस प्लान की पुरानी कीमत 2498 रुपए थी। कंपनी का दूसरा महंगा प्रीपेड प्लान 1799 रुपए का हो गया है, ये प्लान भी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान की पुरानी कीमत 1498 रुपए थी, यानी अब ग्राहक को 301 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।
तीनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान की तुलना की जाए तो रिलायंस जियो सबसे बेहतर और Vi इंडिया उससे थोड़ा महंगा है। इन दोनों की तुलना में अब भारती एयरटेल सबसे महंगा हो चुका है। एयरटेल की तुलना में जियो का सबसे सस्ता प्लान 24 रुपए, तो Vi का 20 रुपए सस्ता है। वहीं, एयरटेल के सालाना वैलिडिटी वाले प्लान से जियो 600 रुपए सस्ता है। Vi का ऐसी ही प्लान एयरटेल से 300 रुपए सस्ता है।
एयरटेल के सामने इंटरनेट स्पीड भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। पिछले कुछ महीनों से एयरटेल डाउनलोड और अपलोड स्पीड में अपने कॉम्पीटिटर से काफी पीछे रही है। रिलायंस जियो ने डाउनलोड स्पीड में तो Vi इंडिया ने अपलोड स्पीड में लगातार बाजी मारी है। एयरटेल को ज्यादातर तीसरी पोजीशन पर ही रहना पड़ा है।