फ्लिपकार्ट ने सस्तासुंदर डॉटकॉम में खरीदी हिस्सेदारी, हेल्थकेयर में प्रवेश
मु्ंबई-वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली Flipkart ने कोलकाता स्थित सस्तासुंदर मार्केट प्लेस में मोजोरिटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी और उसके ऑनलाइन और डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफार्म सस्तासुंदर डॉट कॉम का संचालन करेगी। इस डील की साइज के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह फ्लिपकार्ट हेल्थ के लॉन्च के साथ ही हेल्थकेयर सेक्टर में कदम रखने जा रही है।
कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा है कि इसके लिए फ्लिपकार्ट ग्रुप ने सस्तासुंदर मार्केटप्लेस में मेजोरिटी हिस्सेदारी के लिए एक करार किया है। सस्तासुंदर.कॉम नाम की एक ऑनलाइन फॉर्मेसी और डिजिटल हेल्थकेयर चलाता है। इसका फोकस उपभोक्ताओं को सस्ती और सुविधाजनक हेल्थ केयर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सस्तासुंदर.कॉम 490 से ज्यादा मार्केट फर्मेसी नेटवर्क के जरिए डिजिटल हेल्थकेयर और फॉर्मेसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इसमें जापानी निवेशकों मित्सुबिशी, फिल्पकार्ट हेल्थ, फ्लिपकार्ट ग्रुप और सस्तासुंदर दोनों के एक्सपर्टीज का फायदा उठाकर पूरे देश में अपना विस्तार करने पर फोकस करेगी।
फ्लिपकार्ट हेल्थ फॉर्मेसी और हेल्थकेयर के साथ ही आगे ई-डायग्नोस्टिक और ई-कंसल्टेशन कारोबार में भी प्रवेश की तैयारी में है। इस मौके पर फ्लिपकार्ट के रवि अय्यर ने कहा कि भारत में कंज्यूमर ईकोसिस्टम में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। कंज्यूमर सुविधानजक होने के नाते इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल प्लेटफॉर्म को बड़ी तेजी से अपना रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान लोगों में हेल्थ को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
इसकी वजह से देश में अफोर्डेबल हेल्थकेयर को लेकर व्यापक संभावनाएं नजर आ रही हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हमने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट और सस्तासुंदर.कॉम के एक होने से दोनों की एक संयुक्त ऊर्जा बनेगी। जिससे भारत में हेल्थकेयर कारोबार में बदलाव और विकास को बल मिलेगा। गौरतलब है कि सस्तासुंदर की स्थापना साल 2013 में BL मित्तल और रविकांत शर्मा ने की थी।