46 साल की उम्र में प्रीति जिंटा बनीं जुड़वा बच्चों की मां
मुंबई- बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह सरोगेसी के जरिए एक बेटे और बेटी के माता-पिता बन गए हैं। जिंटा ने कहा कि उन्होंने अपने नवजात बच्चों का नाम जय और जिया रखा है। प्रीति ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली प्रीति जिंटा भले ही बड़े पर्दे पर ना नजर आती हों, लेकिन वह आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
IPL में पंजाब टीम की सह मालकिन प्रीति ने ट्वीटर पर लिखा कि जीन और मैं अपने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश है। अभिनेत्री ने इस अद्भुत सफर का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों और अपनी सरोगेट का भी आभार जताया। एक अन्य ट्वीट में 46 वर्षीय जिंटा ने कहा कि बहुत सारा प्यार। बता दें कि अभिनेत्री ने आजकल बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है।
प्रीति ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकी नागरिक जीन गुडइनफ से फरवरी 2016 में लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। यह शादी गुपचुप तरीके से हुई थी और इनकी वेडिंग फोटोज भी करीब 6 महीने बाद मीडिया में आई थीं। दोनों अमेरिका में रहते हैं। जीन पेशे से लॉस एंजेलिस में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं।

