मस्क और बेजोस की वैल्यू, 500 अरब डॉलर हुई, शेयर्स में आई रिकॉर्ड तेजी
मुंबई- टेस्ला के एलन मस्क और अमेजन के जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 500 अरब डॉलर पहुंच गई है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टेस्ला के शेयर्स में इस हफ्ते रिकॉर्डतोड़ तेजी आई। इस शेयर की उछाल ने नैस्डैक 100 को इंट्राडे का रिकॉर्ड बना दिया।
नैस्डैक अमेरिकी शेयर बाजार है। शेयर्स में बढ़त से टेस्ला और अमेजन का मार्केट कैप जॉनसन एंड जॉनसन के मार्केट कैप से ज्यादा हो गया। जबकि दोनों का मार्केट कैप अमेरिका के सबसे बड़े बैंक जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी के बराबर है। भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप फिलहाल 3.5 ट्रिलियन डॉलर है। उधर अमेरिकी सीनेट के फाइनेंस अध्यक्ष रॉन वेडेन ने अवास्तविक लाभ ( unrealized gains) पर अरबपतियों पर लगाए जाने के लिए एक महत्वपूर्ण टैक्स प्रस्ताव जारी किया। हालांकि बातचीत के घंटों बाद ड्रॉप कर दिया गया था।
वेडन ने जोर देकर कहा कि अरबपतियों की टैक्स स्कीम समाप्त नहीं हुई है, लेकिन इसके बजाय संभावित 3% सरचार्ज पर बात बनी है जो सबसे ज्यादा इनकम टैक्स का स्लैब होगा। यह स्लैब 10 मिलियन डॉलर से अधिक कमाने वालों के लिए होगा। जबकि इस तरह के प्रावधान से ज्यादा से ज्यादा धनकुबेर इसकी जद में आएंगे।
बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अरबपतियों के टैक्स प्रपोजल के तहत, अगर प्रपोजल पास हो जाता है तो मस्क और बेजोस को सामूहिक रूप से 100 अरब डॉलर का एकमुश्त टैक्स बिल पांच साल में देना होगा। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, टेस्ला और रॉकेट कंपनी स्पेस-एक्स के सह-संस्थापक मस्क ने इस साल अपनी संपत्ति में 122.3 अरब डॉलर जोड़ा है। इससे उनकी कुल संपत्ति 292 अरब डॉलर हो गई है। अमेजन के संस्थापक बेजोस की संपत्ति फिलहाल 196.3 अरब डॉलर है।
इंडेक्स के मुताबिक बिल गेट्स और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग समेत 10 सबसे अमीर अमेरिकियों की कुल संपत्ति 1.4 लाख करोड़ डॉलर है। मस्क ने विडेन की योजना को खारिज करते हुए कहा कि अरबपतियों पर टैक्स लगाने से अमेरिकी राष्ट्रीय कर्ज का पेमेंट करने की दिशा में केवल एक छोटा सेंध (dent) होगा। मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा कि खर्च असली समस्या है। टेस्ला के चीफ एक्जिक्यूटिव ने कहा कि भले ही सुपर-अमीर पर 100% टैक्स लगाया गया हो, लेकिन सरकार को अपने मकसद में पूरी तरह से सफल होने के लिए आम जनता की ओर रुख करना होगा। उन्होंने कहा कि कि यह बुनियादी गणित है।
मस्क की संपत्ति आंशिक रूप से बढ़ी है क्योंकि उन्होंने कई वर्षों से टेस्ला का स्टॉक नहीं बेचा है। इसके बजाय इलेक्ट्रिक-वाहन निर्माता में अपनी हिस्सेदारी को कॉलेटरल के रूप में उपयोग करके लोन के लिए बैंकों का सहारा लिया है। दिसंबर 2020 में एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, मस्क के पास मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक. और बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प से 515 मिलियन डॉलर का पर्सनल लोन है। यही जानकारी फिलहाल सबसे अपडेटेड जानकारी है। मस्क ने यह भी कहा है कि स्पेसएक्स में उनके कुछ शेयर गिरवी रखे गए हैं, लेकिन कितना गिरवी है, इसके बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है।