एसबीआई म्यूचुअल फंड के बैलेंस एडवांटेज का एयूएम 20 हजार करोड़ के पार
मुंबई- देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड के बैलेंस एडवांटेज फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 20 हजार करोड़ रुपए के पार हो गया है।
एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में टियर II और III खुदरा निवेशकों की ओर से रिकॉर्ड निवेश दिखा है। फंड हाउस को टियर II और III खुदरा निवेशकों से लगभग 65% पैसा, जबकि बाकी की रकम शीर्ष 8 शहरों से मिली। फंड प्रवाह में आई तेजी, एसआईपी बुक में जबरदस्त वृद्धि और ग्राहकों को डिजिटली जोड़े जाने की वजह से फंड हाउस की अन्य हाइब्रिड स्कीम- एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड का एयूएम 50,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रहा है।
एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड उद्योग का सबसे बड़ा इक्विटी आधारित सक्रिय रूप से प्रबंधित फंड है। एसबीआई डेट हाइब्रिड फंड भी अपनी कैटेगरी में सबसे बड़ा फंड है। एसबीआई बैलेंस एडवांटेज ने हाल ही में समाप्त हुए एनएफओ में अब तक का सबसे अधिक एयूएम जुटाने में सफल रही है।
लगातार पैसे आने से इस फंड का एयूएम 20,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुका है। इस एनएफओ के माध्यम से, फंड हाउस पूरे भारत में करीब 4 लाख आवेदनों के साथ 93% पिन-कोड तक पहुंच गया है। फंड हाउस का मानना है कि हाइब्रिड फंड पहली बार और मौजूदा परिदृश्य में जोखिम से बचने वाले निवेशकों दोनों के लिए सबसे उपयुक्त हैं, क्योंकि निवेशक अक्सर पूंजी बाजार में एक मजबूत बुल रन के दौरान उचित संपत्ति आवंटन करने से चूक जाते हैं।
हाइब्रिड फंड में इक्विटी, डेट और गोल्ड जैसे विभिन्न एसेट क्लास का मिश्रण होता है, जिसकी वजह से जरूरत और जोखिम प्रोफाइल के आधार पर बेहतर जोखिम-समायोजित रिटर्न मिलता है। एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के अलावा, एसबीआई म्यूचुअल फंड में एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड, एसबीआई डेट हाइब्रिड फंड, एसबीआई इक्विटी सेविंग्स फंड, एसबीआई मल्टी एसेट एलोकेशन फंड और एसबीआई आर्बिट्रेज फंड जैसे फंड्स हैं।
फंड का यह चयन निवेशकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार हाइब्रिड फंड श्रेणी में निवेश के व्यापक विकल्प देता है। आज की तारीख में एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड का एयूएम 48,651 करोड़ रुपये है। एसबीआई म्यूचुअल फंड देश में अग्रणी म्यूचुअल फंड हाउस है, जो 30 सितंबर 2021 तक 5.78 लाख करोड़ रुपए के एएयूएम का प्रबंधन करता है