त्योहारी सीजन में मोबाइल फोन के लोकप्रिय मॉडल गायब, मांग ज्यादा, सप्लाई कम

मुंबई-प्रीमियम उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन के लिए दिवाली खरीदारी से ठीक पहले बाजार से कई लोकप्रिय मॉडल गायब हो गए हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि मार्केट में डिमांड ने सप्लाई को पीछे छोड़ दिया है। रिटेलर्स और उद्योग के जानकारों ने कहा कि सबसे अधिक बिकने वाले कई मॉडल जैसे कि आईफोन 11, 12 और 13 की सीरीज, सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड और फ्लिप मॉडल, महंगे टीवी सेट और अधिकांश ब्रांड्स में इंपोर्टेड प्रोडक्ट या तो स्टॉक से बाहर हैं या उनकी सप्लाई कम पड़ गई है।  

जानकारों का कहना है कि डिमांड और सप्लाई में 15-30% का गैप है। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे मार्केटप्लेस और रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स और ग्रेट ईस्टर्न रिटेल जैसे ब्रिक-एंड-मोर्टार रिटेलर्स की अगुवाई में नवरात्रि के दौरान बिक्री मजबूत हुई और सप्लाई की कमी बढ़ गई। दीवाली की मांग के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य हैंडसेट तथा प्रीमियम और इंपोर्टेड मॉडल सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। 

टाटा की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन क्रोमा के एमडी अविजीत मित्रा ने कहा कि मॉडल्स की सप्लाई की दिक्कत है। वास्तव में अप्लायंसेस में ज्यादा दिक्कत है, जहां चिप्स की आवश्यकता होती है। इसका अर्थ है प्रीमियम-एंड और इंपोर्टेड मॉडल कम आ रहे हैं। 

विशेष रूप से अमेजन और फ्लिपकार्ट ने डिमांड में इस उछाल की पहले ही संभावना जताई थी। विक्रेताओं ने बहुत पहले ही हाई इन्वेंट्री के साथ स्टॉक कर लिया था। यही वजह है कि इन बाजारों में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है। दीवाली 4 नवंबर को है। विशेष रूप से एपल फोन की ज्यादा किल्लत है क्योंकि इसकी मांग बहुत अधिक है। एपल ने पिछली तिमाही में भारत में 2 मिलियन से अधिक हैंडसेट भेजे, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके बावजूद, एपल के ऑनलाइन स्टोर में अब आईफोन 11 जैसे दो साल पुराने मॉडल के लिए तीन-चार सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। 

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 के फोन स्टॉक से बाहर हैं। एपल के अपने ऑनलाइन स्टोर में आईफोन 13 प्रो के लिए एक महीने से अधिक का डिलीवरी समय बताया जा रहा है। इस मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया था। 

सैमसंग इंडिया ने नए लॉन्च किए गए सुपर-प्रीमियम स्मार्टफोन के अधिक स्टॉक के लिए अपने हेडक्वार्टर को एक एसओएस भेजा है क्योंकि वे वर्तमान में दक्षिण कोरिया से मंगाए जाते हैं। स्मार्टफोन मार्केट लीडर शाओमी ने पहले ही आगाह कर दिया है कि इसकी सप्लाई में अगले 7-10 दिनों के लिए बाधा हो सकती है। त्योहारों के दौरान, ग्राहकों की मांग में जबरदस्त वृद्धि दिखी है। मांग में लगातार वृद्धि और आपूर्ति के बीच के अंतर को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विक्रेताओं के साथ शाओमी काम कर रही है। जितना संभव हो सके आपूर्ति बहाल करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश शाओमी कर रही है।  

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन इंडस्ट्री पिछले कुछ हफ्तों से सेमी कंडक्टर्स की कमी के कारण गंभीर आपूर्ति संकट का सामना कर रही है। ये सेमीकंडक्टर स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और हाई एंड उपकरणों में एक महत्वपूर्ण पार्ट होते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *