अब HDFC Ltd का होम लोन बेचेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, दोनों के बीच हुई साझेदारी

मुंबई- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और देश की प्रीमियर हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) ने होम लोन के लिए एक स्ट्रेटिजिक अलायंस किया है। इसके तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के करीबन 4.7 करोड़ ग्राहकों को फायदा मिलेगा। इससे जहां HDFC Ltd की 650 शाखाओं के जरिए ग्राहकों को लाभ मिलेगा, वहीं 1.36 लाख बैंकिंग एक्सेस प्वाइंट्स (पोस्ट ऑफिसेस) का भी लाभ मिलेगा।

IPPB का उद्देश्य HDFC Ltd के होम लोन के प्रोडक्ट और इसकी एक्सपर्टाइज (विशेषज्ञता) को भारत में फैले उसके सभी ग्राहकों तक पहुंचाना है। इस संबंध में IPPB और HDFC Ltd के बीच स्ट्रेटिजिक अलायंस पर एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया गया। IPPB ने एलआईसी हाउसिंग से भी टाईअप किया है।

इस भागीदारी का उद्देश्य HDFC Ltd के होम लोन को ग्राहकों तक पहुंचाने का है। खासकर उन इलाकों में जहां बैंकिंग सेवाए नहीं हैं और जिन इलाकों में इस तरह के प्रोडक्ट की पहुंच नहीं है। इस तरह के इलाकों के लोगों के पास अपना घर खरीदने के लिए इस तरह की सेवाएं या तो कम हैं, या नहीं हैं। IPPB 190,000 बैंकिंग सेवाओं के जरिए हाउसिंग लोन ऑफर करेगा। यह सेवाएं पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक के जरिए दी जाएगी।

MoU के अनुसार, सभी होम लोन के लिए क्रेडिट, टेक्निकल और लीगल अप्रेजल्स, प्रोसेसिंग और लोन का डिस्बर्समेंट HDFC Ltd हैंडल करेगी, जबकि IPPB केवल लोन के सोर्सिंग का काम करेगी।

पार्टनरशिप के बारे में HDFC Ltd की MD रेणू सुद कर्नाड ने कहा कि IPPB की पूरे देश में मजबूत मौजूदगी है। यह स्ट्रेटिजिक अलायंस हमारे देश में दूरदराज एरिया में सस्ते घरों को प्रमोट करने के लिए लंबे समय तक काम करेगी। यह अलायंस हमारे प्रधानमंत्री के उस विजन की लाइन पर है, जहां सभी को हाउसिंग देने की कोशिश की जा रही है। मेरा मानना है कि घर खरीदने के लिए यह अच्छा समय है। हाउसिंग आज काफी सस्ता है, जो कि पहले कभी नहीं था।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से, प्रॉपर्टी की कीमतें स्थिर रही हैं या घटी हैं। जबकि इनकम लेवल बढ़ी है। ब्याज दरों में रिकॉर्ड कमी, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सब्सिडी और टैक्स का लाभ भी घर खरीदारी में मदद करता है। यह अलायंस आसानी से अपना घर खरीदने के लिए मदद करेगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के MD एंड CEO जे. वेंकटरामू ने कहा कि फाइनेंशियल इन्क्लूजन को क्रेडिट एक्सेस को सक्षम किए बिना हासिल नहीं किया जा सकता है। हमारे मजबूत नेटवर्क और HDFC Ltd की हाउसिंग फाइनेंस मार्केट में लीडरशिप से हाउसिंग लोन ग्राहकों को उपलब्ध हो सकेगा और उनकी पहुंच में आ जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत HDFC Ltd ने सबसे ज्यादा लोगों को फायदा दिया है। 30 जून 2021 तक 2.5 लाख लोगों को इसने लोन का वितरण किया है जिसकी रकम 43 हजार करोड़ रुपए है। इसकी सब्सिडी रकम 5,800 करोड़ रुपए है। HDFC Ltd CLSS स्कीम के तहत भी टॉप इंस्टीट्यूशन में है। यह पहला इंस्टीट्यूशन है जिसने दो लाख से ज्यादा लोगों को सितंबर 2020 में CLSS के तहत फायदा दिया था।

HDFC Ltd ने कोरोना के समय पूरी तरह से डिजिटल तरीके से और ऑन लाइन पहल के जरिए लोगों तक पहुंच बनाई है। HDFC Ltd ने लोन के लिए ऑन लाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दिया है। आज की तारीख में करीबन 89% ग्राहक डिजिटल तरीके का उपयोग करते हैं। HDFC Ltd की वेबसाइट अब सात भाषाओं में उपलब्ध है जो ग्राहकों के लिए कंफर्ट है और उनकी भाषाओं में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *