सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम सोमवार से खुलेगी, 5 दिन तक निवेश का मौका
मुंबई- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 2021-22 का अगला राउंड सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार से पांच दिनों तक खुलेगा। वित्तमंत्रालय ने बताया कि ये गोल्ड बॉन्ड अगले वर्ष मार्च तक चार राउंड में बेचे जाएंगे। इनकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए की जाएगी।
इन बॉन्ड्स को केंद्र सरकार की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करेगा। इसके लिए प्राइस सब्सक्रिप्शन की अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन दिनों में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से पब्लिश किए गए 999 प्योरिटी के गोल्ड के क्लोजिंग प्राइस के औसत के आधार पर तय किया जाएगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स का प्राइस ऑनलाइन खरीदने और डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वालों के लिए प्रति ग्राम 50 रुपये कम होगा। बॉन्ड्स का समय 8 वर्षों का होगा और पांचवें वर्ष के बाद बेचने का विकल्प दिया जाएगा। इनवेस्टर्स को सालाना 2.5 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। इनमें कम से कम 1 ग्राम गोल्ड खरीदना होगा।
सब्सक्रिप्शन की अधिकतम सीमा एक व्यक्ति के लिए चार किलोग्राम की है। यानी एक व्यक्ति 4 किलो सोना इसके जरिए खरीद सकता है। इसके लिए KYC नॉर्म्स फिजिकल गोल्ड खरीदने के समान होंगे। यह स्कीम फिजिकल गोल्ड की डिमांड को कम करने के उद्देश्य से लॉन्च की गई थी।