कई एक्टर के बेटे और बेटी की तलाश में एनसीबी, जल्द मिलेगा समन
मुंबई- आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अब धीरे-धीरे इनके संपर्क में रहने वाले कई स्टार किड्स भी NCB की रडार पर आ गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को एक्ट्रेस और अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए NCB ऑफिस बुलाया गया था।
NCB के करीबी सूत्र ने बताया है कि आर्यन खान के टच में रहने वाले एक बड़े प्रोड्यूसर की बेटी, एक एक्टर के भतीजे, एक बड़े एक्टर की बेटी और एक बड़ी एक्ट्रेस की बहन भी NCB के रडार पर हैं। आर्यन के साथ इनके चैट भी मिले हैं। NCB के हाथ आर्यन के जो चैट्स लगे हैं, वे काफी पुराने चैट्स हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि इनमें से एक ने देश भी छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ये सभी आर्यन के साथ एक व्हाट्स ऐप ग्रुप का हिस्सा हैं। आने वाले समय में NCB इन्हें भी पूछताछ के लिए समन कर सकती है।
खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले बॉलीवुड अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि आर्यन खान के ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद बॉलीवुड के बहुत से स्टार किड्स भारत छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे सूत्रों के अनुसार आर्यन खान की घटना के बाद कई सेलिब्रिटी के बच्चे भारत छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं! उन्हें लगता है कि अगर आर्यन खान के साथ ऐसा हो सकता है तो किसी के साथ भी हो सकता है!’
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का ड्रग्स मामला सामने आने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनोट ने श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण और सारा अली खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमीर स्टार किड्स अपने मैनेजर से पूछते हैं- ‘माल है क्या।