दीवाली के लिए शेयर्स में करें खरीदारी, देखिए कौन –कौन से शेयर हैं
मुंबई- ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आर्थिक प्रतिबंधों के हटने से कंपनियों की आमदनी में मजबूत रिकवरी देखी जा रही है, जिसके चलते शेयर बाजार में बुल रन अभी जारी रहने वाला है। दीवाली के मुहूर्त पर एसएमसी ग्लोबल ने 9 स्टॉक चुने हैं।
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ये स्टॉक आने वाले समय में अच्छी कमाई करा सकते हैं। एसएमसी ग्लोबल ने कहा कि एसबीआई की रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ देखी जा रही है। साथ ही उसकी क्रेडिट लॉगत में भी कमी आई है। ब्रोकरेज ने एसबीआई को खरीदने की रेटिंग दिया है। इसका लक्ष्य 577 रुपए है। ब्रोकरेज के मुताबिक अगले 8-10 महीनों में एसबीआई के शेयर इस भाव तक पहुंच सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक लोन ग्रोथ की जगह कम से कम जोखिम के साथ अपने ऑपरेटिंग प्रॉफिट को बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। इसलिए, “यह उम्मीद की जाती है कि स्टॉक अगले 8-10 महीने में 874 रुपये के टारगेट प्राइस तक पहुंच सकता है। एलएंडटी कंपनी भारत में E&C सेगमेंट में नंबर 1 का दर्जा बरकरार रखेगी और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर आने वाले समय होने वाले भारी खर्च से यह लाभ की स्थिति में रहेगी। स्टॉक के लिए 2120 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
एसएमसी ने डीएलएफ के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। कोरोना की दूसरी लहर में बिजनेस प्रभावित होने के बावजूद DLF ने अपने वित्तीय प्रदर्शन को बरकरार रखा है। इसका लक्ष्य 474 रुपए रखा है। ब्रोकरेज ने वेलस्पन स्टॉक के लिए 193 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी लंबी अवधि में टिकाऊ और लाभदायक ग्रोथ हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
रियल्टी कंपनी प्रेस्टिद के लिए भी खरीदने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद, प्रेस्टिज ने इस तिमाही में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की है। कंपनी ने कई नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए है, जिससे उसे बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है। ऐसे में स्टॉक के लिए 529 रुपये का टारगेट प्राइस दिया जाता है। केईसी के शेयर को 555 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और मैनेजमेंट का मानना है कि T&D डोमेस्टिक, रेलवे और सिविल सेगमेंट से उसे ग्रोथ बढ़ाने में अहम मदद मिलेगी। इसे 8-10 महीने का समय दिया गया है। फिलिप्स कार्बन ब्लैक को 294 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने कहा “सड़क निर्माण में तेजी के साथ-साथ माल ढुलाई में सुधार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के फोकस, ई-कॉमर्स की लगातार बढ़ती मांग, खनन गतिविधि में तेजी से इस कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ सकती है।