दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन, दीवाली से पहले होगा लॉन्च

मुंबई- दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन यानी जियोफोन नेक्स्ट एक बार फिर चर्चा में है। इस फोन से जुड़े नए स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 QM215 प्रोसेसर और 2GB रैम मिलेगी। इस फोन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में देखा गया है। बता दें कि जियोफोन नेक्स्ट का अनाउंसमेंट AGM 2021 के दौरान किया गया था। इस फोन को दीवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा। 

इस फोन से जुड़े नए स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं, उसके मुताबिक, फोन में HD+ डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल होगा। इसकी स्क्रीन डेनसिटी 320dpi होगी। फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करेगा। इसमें एड्रेनो 306 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) दी है। फोन में 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 QM215 प्रोसेसर दिया है। फोन का मॉडल नंबर LS1542QWN है। 

डेटा इंजीनियर और प्रोडक्ट रिव्यू करने वाले टिप्सटर योगेश ने जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रुपए बताई है। योगेश अक्सर फोन और गैजेट्स से जुड़े स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक करते रहते हैं। वे जियोफोन नेक्स्ट के स्पेसिफिकेशन भी लीक कर चुके हैं। 91 मोबाइल्स ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की डिटेल काफी पहले की दे दी थी। फोन में 5.5-इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा। ये फोन 5G नहीं होगा। इसमें 4G के साथ कई दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे। ये गूगल के एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। 

फोन की फोटो से ये साफ हो गया है कि इसमें रियर और फ्रंट दोनों कैमरे मिलेंगे। दोनों ही सिंगल कैमरे होंगे। 91 मोबाइल्स द्वारा शेयर किए गए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, इसमें 5 मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा मिलेगा। इससे 2592 x 1944 पिक्सल रेलोजेल्यूशन की फोटो कैप्चर कर पाएंगे। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें LED फ्लैश भी मिलेगा। फोन डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *