HDFC बैंक का दूसरी तिमाही में फायदा 17.6% बढ़कर 8,834 करोड़ रुपए

मुंबई- HDFC बैंक को दूसरी तिमाही में 8,834 करोड़ रुपए का शुद्ध फायदा हुआ है। एक साल पहले इसी समय में हुए 7,513 करोड़ रुपए के फायदे की तुलना में यह 17.6% ज्यादा है। बैंक ने चालू वित्तवर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर का रिजल्ट शनिवार को जारी किया।  

बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही के लिए उसने 3,924 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया है। एक साल पहले इसी समय में इसने 3,703 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया था। जून तिमाही में यह प्रोविजन 4,830 करोड़ रुपए था। बैंक ने बताया कि उसकी ब्याज से शुद्ध कमाई 17,684 करोड़ रुपए रही। 2020 में सितंबर तिमाही में यह कमाई 15,776 करोड़ रुपए थी। उसकी तुलना में इस बार 12.1% ज्यादा कमाई रही।  

ब्याज की कमाई का मतलब जिस ब्याज दर पर बैंक लोन लेने वालों को कर्ज देता है और डिपॉजिट पर वह जो ब्याज ग्राहकों को देता है। इन दोनों ब्याज के बीच का जो अंतर होता है, वही ब्याज के रूप में बैंक की कमाई होती है। बैंक का ग्रॉस NPA यानी बुरे फंसे कर्ज में कमी आई है। यह सितंबर तिमाही में 1.35% रहा, जो एक साल पहले 1.37% और जून तिमाही में 1.47% था। शुद्ध NPA सितंबर तिमाही में 0.48% और एक साल पहले 0.48% था।  

बैंक ने निवेश से 6,450 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है। कुल इनकम दूसरी तिमाही में 38,754 करोड़ रुपए थी जो कि एक साल पहले 36,771 करोड़ रुपए थी। रुपए में ग्रॉस NPA16,346 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 17 हजार 98 करोड़ रुपए था। शुद्ध NPA रुपए में 4,755 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 5,485 करोड़ रुपए था। बैंक ने बताया कि रिटेल का रेवेन्यू 28,214 करोड़ रुपए रहा जबकि होलसेल बैंकिंग से 15,662 करोड़ का रेवेन्यू था।  

बैंक ने 12 महीने में 256 नई शाखाएं खोला है जबकि 12,259 लोगों की भर्ती किया है। बैंक की 5,686 शाखाएं हैं जबकि 16,642 एटीएम हैं। 1.29 लाख कर्मचारी हैं। बैंक की बैलेंसशीट 18.44 लाख करोड़ रुपए की हो गई है। सितंबर 2020 में यह 16.09 लाख करोड़ रुपए की थी। इसमें 14.6% की ग्रोथ है। कुल जमा रकम 14.06 लाख करोड़ रुपए रही जिसमें 14.4% की बढ़त रही। कासा डिपॉजिट यानी चालू और बचत खाते की डिपॉजिट 28.7% बढ़ी है।  

बैंक कि उसकी सब्सिडियरी HDFC सिक्योरिटीज की कुल इनकम 489 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 344 करोड़ रुपए थी। इसका फायदा 239 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 165 करोड़ रुपए था। इसकी 213 शाखाएं हैं। दूसरी सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल का लोन बुक सितंबर 2021 तिमाही में 60 हजार करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 59,744 करोड़ रुपए था। इसका फायदा 191 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले 85 करोड़ का नुकसान हुआ था।   

सेविंग अकाउंट की जमा रकम 452,381 करोड़ रुपए रही जबकि चालू अकाउंट की जमा रकम 205,851 करोड़ रुपए थी। टाइम डिपॉजिट 748,111 करोड़ रुपए रही। बैंक की कुल उधारी 11.98 लाख करोड़ रुपए थी जो 2020 सितंबर तिमाही की तुलना में 15% बढ़ी है। रिटेल लोन 12.9% बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *