डीमार्ट को दूसरी तिमाही में 417 करोड़ रुपए का हुआ फायदा
मुंबई- रिटेल चेन डी-मार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का शुद्ध फायदा 110% बढ़ा है। यह 417.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में 199 करोड़ रुपए फायदा रहा था। कंपनी का शेयर गुरुवार को 5,340 रुपए पर पहुंच गया। इसने 297 रुपए में 2017 में आईपीओ लाया था।
कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल आया है। इस तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट का टोटल रेवेन्यू 7,789 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 5,218 करोड़ रुपये था। ये 46.8% का उछाल है। Q2 में इंटरेस्ट, टैक्स डेप्रिसिएशन और अमोरटाइजेशन से पहले की अर्निंग (EBITDA) 670 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 325 करोड़ रुपये थी।
FY22 की पहली छमाही (H1FY22) में टोटल रेवेन्यू 12,681 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 9,051 करोड़ रुपए था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, नेविल नोरोन्हा ने कहा, ‘इस तिमाही के दौरान कोविड-19 संबंधित लॉकडाउन प्रतिबंधों में और ढील दी गई। डी-मार्ट स्टोर्स के रेवेन्यू में इस तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 46.6% की बढ़ोतरी हुई। सितंबर 2020 की तुलना में सितंबर 2021 के महीने में दो साल या उससे ज्यादा पुराने डी-मार्ट स्टोर्स में 23.7% की ग्रोथ देखी गई।’ डी-मार्ट के पास 187 स्टोर हैं जो 2 साल या उससे अधिक पुराने हैं।