ICICI बैंक का होम लोन पर 6.70% ब्याज पर, 1100 रुपए प्रोसेसिंग फीस
मुंबई- निजी सेक्टर के लीडिंग बैंक ICICI बैंक ने त्योहारी बोनांजा पेश किया है। होम लोन 6.70% ब्याज पर मिलेगा। जबकि पर्सनल लोन 10.25% ब्याज पर मिलेगा। इसमें होम लोन पर केवल 1,100 रुपए प्रोसेसिंग फीस लगेगी।
बैंक ने कहा कि एक अक्टूबर से फेस्टिव बोनांजा के तहत ग्राहक ऑफर का फायदा ले सकते हैं। ग्राहक अगर किसी और बैंक का लोन ICICI बैंक में ट्रांसफर करता है तो भी ये फायदा उसे मिलेगा। ऑटो लोन की बात करें तो एक लाख रुपए के लोन पर 799 रुपए की मासिक किस्त आपको देनी होगी। आप ऑटो लोन 8 साल के लिए ले सकते हैं।
ग्राहक पुरानी कारों के लिए भी लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 10.5% का ब्याज देना होगा। साथ ही अगर पहले का कार लोन आपके पास है तो आप उस पर टॉप अप लोन ले सकते हैं। दोपहिया वाहन लोन भी आकर्षक ब्याज पर है। इसमें आप एक हजार रुपए के लोन पर 29 रुपए का मासिक किस्त दे सकते हैं। आपको दो पहिया वाहनों के लिए 48 महीने का लोन मिलेगा। इस पर प्रोसेसिंग फीस 1,499 रुपए होगी।
कंज्यूमर फाइनेंस लोन में आप किसी भी लीडिंग ब्रांड के होम अप्लायंस, डिजिटल प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। यह बहुत जल्दी और पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस होता है। इसमें काफी कम कागजात की जरूरत होती है। इसी तरह आप पर्सनल लोन 10.25% पर ले सकते हैं। इसकी प्रोसेसिंग फीस 1,999 रुपए होगी।
एंटरप्राइज लोन में आपको इंस्टा OD (ओवरड्राफ्ट) 50 लाख रुपए का मिलेगा। जो ग्राहक ICICI बैंक के नहीं हैं, वे 15 लाख रुपए तक का OD ले सकते हैं। आपको उसी रकम पर ब्याज देना होगा, जिसका आप उपयोग करेंगे। साथ ही अगर आपने समय से पहले लोन चुका दिया तो आपको कोई इस पर चार्ज नहीं लगेगा।
बैंक के कार्यकारी निदेशक (ED) अनूप बागची ने कहा कि पिछले 12-18 महीनों से ग्राहकों ने खर्च पर लगाम लगा रखी थी। पिछले कुछ महीने से लोगों ने खरीदारी शुरू की है। इस मांग और इकोनॉमी की ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए त्योहारी सीजन अच्छा अवसर है। हम डिस्काउंट और कैशबैक का एक बेहतरीन ऑफर ग्राहकों को दे रहे हैं।
यह ऑफर ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर, इंटरनेट बैंकिंग और कार्डलेस EMI (मासिक किस्त) पर मिलेगा। हालांकि इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक SBI, कोटक महिंद्रा और अन्य बैंकों ने भी इसी तरह का ऑफर शुरू किया है। त्योहारी सीजन में बड़े पैमाने पर होने वाले खर्च को देखते हुए बैंक इसकी तैयारी कर लिए हैं।