बिरला म्यूचुअल फंड का IPO 29 सितंबर से, 800 रुपए हो सकता है भाव

मुंबई- आदित्य बिरला सनलाइफ म्यूचुअल फंड का IPO 29 सितंबर से खुलेगा। 1 अक्टूबर को यह बंद होगा। कंपनी 750-800 रुपए के बीच में शेयर का भाव रख सकती है। यह देश में चौथे नंबर की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है। 

अभी तक HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पोन म्यूचुअल फंड और UTI म्यूचुअल फंड लिस्टेड कंपनियां हैं। बिरला देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की चौथी कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी। सबसे पहले साल 2017 में निप्पोन लिस्ट हुई थी। उसके बाद HDFC लिस्ट हुई थी। निप्पोन और HDFC के शेयर्स में निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है।  

बिरला म्यूचुअल फंड बिना किसी बैंकिंग पैरेंट कंपनी वाला फंड हाउस है। इसके पास 26 सालों का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। 72 लाख फोलियो है। कंपनी टॉप 30 शहरों के साथ-साथ उसके आगे वाले शहरों में भी अच्छा कारोबार करती है। IPO के दौरान कुल 3.88 करोड़ शेयर्स बेचे जाएंगे। कंपनी इसके जरिए 3 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है।   

म्यूचुअल फंड कंपनी में बिड़ला की 51% और सन लाइफ की 49% होल्डिंग है। बिरला ग्रुप कई सेक्टर्स में कारोबार करता है और इसके पास इनोवेटिव स्कीम्स हैं। बिरला म्यूचुअल फंड के पास दिसंबर 2020 तक 135 स्कीम्स थीं। इसमें 35 इक्विटी स्कीम्स, 93 डेट, 2 लिक्विड, 5 ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) और 6 फंड्स ऑफ फंड स्कीम्स हैं। यह एक ट्रस्टेड ब्रांड है जिसके पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं।  

बिरला म्यूचुअल फंड की कुल संपत्तियां 2018 में 15,492 करोड़ रुपए थी जो दिसंबर 2020 में 19,595 करोड़ रुपए हो गई। इसी दौरान कंपनी का शुद्ध फायदा 348 करोड़ रुपए से बढ़कर 369 करोड़ रुपए दिसंबर 2020 में हो गया। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसका फायदा 155 करोड़ रुपए रहा।  

देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM 36 लाख करोड़ रुपए के पार है। फंड इंडस्ट्री में हर महीने 9 हजार करोड़ रुपए की रकम SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के तहत आती है। 2016 में फंड इंडस्ट्री काAUM 15.18 लाख करोड़ रुपए था। ICICI सिक्योरिटीज ने अनुमानलगाया है कि भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का साइज 2030 तक 100 लाख करोड़ रुपए हो सकता है। यानी अगले 9 सालों में यह इंडस्ट्री तीनगुना की ग्रोथ कर सकती है।  

HDFC और निप्पोन जैसी म्यूचुअल फंड कंपनियों में निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस दिखाया था। जानकारों का मानना है कि यह इंडस्ट्री जिस तरह से पारदर्शी है और जिस तरह से रेगुलेट की जाती है, ऐसे में इसमें आगे अच्छी ग्रोथ होगी। इसका फायदा निवेशकों को मिलेगा। हाल के सालों में कई सारे फंड हाउस की स्कीम्स ने 100% तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है। 

आदित्य बिरला सनलाइफ का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अगस्त महीने में 3.02 लाख करोड़ रुपए रहा। 6 लाख करोड़ रुपए के AUM के साथ SBI म्यूचुअल फंड पहले नंबर पर जबकि उसके बाद ICICI प्रूडेंशियल और HDFC म्यूचुअल फंड हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *