सेंसेक्स अब 60 हजार की ओर, 20 सालों में सबसे ज्यादा बढ़त इस साल में

मुंबई- पिछले 20 सालों में सेंसेक्स ने सबसे ज्यादा बढ़त इसी साल जनवरी से अब तक के समय में की है। शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी जारी है। इस महीने के अंत तक या अगले महीने के पहले हफ्ते तक सेंसेक्स 60 हजार तक जा सकता है।  

गुरुवार को बैंकिंग शेयरों ने जबरदस्त धमाल मचाया। इंडसइंड बैंक 7 पर्सेंट की तेजी के साथ बंद हुआ। बैंक ऑफ बड़ौदा 5 पर्सेंट, एसबीआई 3 पर्सेंट, सेंट्रल बैंक 7 पर्सेंट की तेजी के साथ कारोबार किया। आईडीएफसी लिमिटेड भी 7 पर्सेंट ऊपर रहा। एयरटेल में 4 पर्सेंट की बढ़त दिखी तो अन्य शेयर्स में भी अच्छी खासी तेजी दिखी। चौंकाने वाली तेजी आईटीसी में रही। यह शेयर 7 पर्सेंट ऊपर बंद हुआ।  

सरकार के फैसले से टेलीकॉम सेक्टर को राहत मिली है। इससे बैंकिंग को यह फायदा होगा कि उनका जो पैसा टेलीकॉम कंपनियों में फंसा है, उसकी रिकवरी हो जाएगी। यही कारण है कि यह दोनों सेक्टर आज चले हैं। वे कहते हैं कि इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में सेंसेक्स 60 हजार के लेवल को छू सकता है। बाजार का मोमेंटम तो यही बता रहा है।  

CNI रिसर्च के चेयरमैन किशोर ओस्तवाल कहते हैं कि बाजार की तेजी अगले साल तक जारी रहेगी। हो सकता है कि अक्टूबर में थोड़ा करेक्शन हो, पर दीवाली के समय बाजार 61 हजार के लेवल को छू ले तो कोई आश्चर्य नहीं। उनका मानना है कि 60 हजार का लेवल तो अब इस महीने या अगले महीने की शुरुआत में सेंसेक्स टच कर सकता है।  

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा कहते हैं कि हमारा अनुमान है कि बैंकिंग सेक्टर आगे और अच्छा प्रदर्शन करेगा। सेंसेक्स एक बार 60 हजार के आंकड़े को जल्द ही पार कर सकता है। हालांकि उसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट दिख सकती है। सेंसेक्स के मार्केट कैप में इस महीने 10.69 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हुई है। एक सितंबर को कुल मार्केट कैप 250 लाख करोड़ रुपए था। गुरुवार को यह 260.80 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ। अगस्त में भी मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपए बढ़ा था। तब 237 से 250 लाख करोड़ रुपए हुआ था।

इस साल जनवरी से लेकर अब तक सेंसेक्स ने करीबन 15 हजार की बढ़त हासिल की है। जनवरी में यह 46,285 अंक पर बंद हुआ था। गुरुवार को यह 59 हजार के पार बंद हुआ। इससे पहले दूसरी सबसे बड़ी बढ़त 2009 में हुई थी। 2009 में जनवरी में सेंसेक्स 9,424 पर था जो सितंबर में 17,126 अंक पर बंद हुआ था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *