डिश टीवी ने अकाउंट में किया गड़बड़, यस बैंक ने जाहिर की आशंका

मुंबई- यस बैंक और डिश टीवी के विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। यस बैंक ने आशंका जाहिर की है कि डिश टीवी में कुछ “संदेहास्पद” निवेश हुए हैं। यस बैंक को यह शक है कि डिश टीवी में कुछ ऐसे ट्रांजैक्शन हुए हैं जिनकी जानकारी छिपाई गई है। यस बैंक इस मामले में अब फॉरेंसिक ऑडिट कराना चाहता है। 

यस बैंक को जिस इनवेस्टमेंट पर शक है वह OTT प्लेटफॉर्म Wathdo में डिश टीवी के1378 करोड़ रुपए के निवेश को लेकर है। यस बैंक की डिश टीवी में हिस्सेदारी है। हाल ही में बैंक ने डिश टीवी के डायरेक्टर्स और मैनेजिंग डायरेक्टर्स को हटाने के लिए नोटिस भेजा था। इस नोटिस में यस बैंक ने कहा था कि डिश टीवी का बोर्ड कॉरपोरेट गवर्नेंस का पालन नहीं कर रहा है। 

यस बैंक चाहता है कि डिश टीवी के सदस्यीय बोर्ड में से 5 सदस्यों को हटा दिया जाए। इनमें डॉक्टर रश्मी अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, अशोक मथाई कुरियन और भगवान दास नारंग के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर जवाहर लाल गोयल शामिल हैं। गोयल सुभाष चंद्रा के छोटे भाई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *