जी एंटरटेनमेंट का शेयर एक साल में दोगुना बढ़ सकता है
मुंबई- Zee Entertainment Enterprise का स्टॉक बुधवार को बढ़कर 271.80 रुपये पर पहुंच गया। इसमें 3.79 प्रतिशत की तेजी आई है। स्टॉक मार्केट के माहिर इनवेस्टर कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की फर्म रेयर एंटरप्राइज और बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने से स्टॉक में तेजी आई है।
कंपनी का स्टॉक मंगलवार को लगभग 40 प्रतिशत चढ़कर 260.50 रुपये पर बंद हुआ था। इसका कारण कंपनी के बड़े शेयरहोल्डर्स की सीईओ पुनीत गोयनका सहित तीन डायरेक्टर्स को हटाने की मांग थी। Zee Entertainment के स्टॉक ने 295.15 रुपये के साथ 52 सप्ताह का हाई छुआ, जो इसका इंट्राडे हाई है। इसका
पिछले तीन महीनों में कंपनी का स्टॉक लगभग 19 प्रतिशत टूटा था। बाजार के जानकारों का मानना है कि कंपनी के बड़े शेयरहोल्डर्स ने मैनेजमेंट में बदलाव करने की जरूरत बताई है। यह एक बड़ा ब्रांड है और इसके पास मजबूत नेटवर्क है। कंपनी का स्टॉक आकर्षक वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है। इनवेस्टर्स इसे होल्ड कर सकते हैं और 200-210 रुपये का लेवल आने पर इसमें खरीदारी की जा सकती है।
झुनझुनवाला की फर्म रेयर एंटरप्राइज ने कंपनी के लगभग 50 लाख स्टॉक्स ब्लॉक डील में खरीदे हैं। यह कंपनी में 0.52 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ये स्टॉक्स 220.44 रुपये प्रति स्टॉक की कीमत पर खरीदे गए हैं। कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी इनवेस्को डिवेलपिंग मार्केट्स फंड और OFI ग्लोबल चाइना फंड सहित फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के पास है। इसमें एस्सेल ग्रुप की हिस्सेदारी केवल 3.9 प्रतिशत है।