इस टीचर ने बना डाली 1.54 लाख करोड़ की कंपनी, अब 4 हजार करोड़ जुटाने की तैयारी

मुंबई- ऑनलाइन एजुकेशन सर्विसेज देने वाली बायजूस अब आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी 2,949 से 4,424 करोड़ रुपए का फंड जुटाने और अगले साल IPO लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही प्री-IPO फंडिंग हासिल कर सकती है। कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 1.54 लाख करोड़ रुपए है। यह देश का दूसरा सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप है, जो डिजिटल भुगतान प्रोवाइडर पेटीएम से आगे है। पेटीएम ने 2.2 अरब डॉलर के अब तक के सबसे बड़े IPO के लिए अपने डॉक्यूमेंट दाखिल किए हैं। 

शिक्षक रह चुके बायू रवीन्द्रन की यह कंपनी देश का सबसे ज्यादा वैल्यू वाला स्टार्टअप है। बायजूस अगले साल की दूसरी तिमाही तक IPO के लिए डॉक्यूमेंट फाइल कर सकती है। कंपनी यह फंड इक्विटी और डेट के बराबर हिस्से से हासिल कर सकती है। इससे पहले IPO के लिए 12 से 24 महीने की टाइमलाइन देखी थी। 

अप्रैल में बायजूस ने 16.5 अरब डॉलर की वैल्यू पर UBS Group से लगभग 15 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था। IPO को मैनेज करने के लिए कंपनी की मॉर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप और JPMorgan Chase से बातचीत हो रही है। ये बैंक ही कंपनी की फंड जुटाने में मदद कर रहे हैं। कंपनी ने हाल के महीनों में कुछ एक्विजिशन भी किए हैं। 

देश के टेक्नोलॉजी सेक्टर में इस साल काफी तेजी आई है। बहुत सी टेक कंपनियां पब्लिक ऑफर के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही हैं। वेंचर कैपिटल फर्म्स भी देश में अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ा रही हैं। इसका एक बड़ा कारण चीन की सरकार की ओर से टेक कंपनियों पर सख्ती करना है। इससे विदेशी इनवेस्टर्स की भारतीय टेक कंपनियों में दिलचस्पी बढ़ी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *