कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दर घटाई, अब 6.50% पर मिलेगा कर्ज
मुंबई- कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 15 BPS (बेसिस प्वाइंट) की कटौती की है। नए होम लोन के ब्याज की दर 6.50% सालाना होगी। पहले यह दर 6.65% थी। होम लोन के ब्याज की नई दर 10 सितंबर से लागू होगी।
वैसे भी कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन अभी भी सबसे कम ब्याज दर पर मिल रहा है। देश में 16 बैंक और अन्य हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां इस समय 7% से कम ब्याज पर होम लोन दे रही हैं। निजी सेक्टर में IDFC फर्स्ट बैंक भी 6.50% की दर से होम लोन दे रहा है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक की ब्याज दर 6.75% पर है।
प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा और सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। इसका होम लोन का ब्याज दर 6.65% है। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC होम लोन 6.95% की ब्याज दर पर दे रहे हैं। यह सभी ब्याज दर 75 लाख रुपए से कम के होम लोन पर हैं। इसका फायदा अगले दो महीने तक उठाया जा सकता है। यानी कोटक का यह ऑफर दो महीने तक लागू रहेगा।