अब डाकिया के जरिए एलआईसी हाउसिंग देगी लोन, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ किया करार
मुंबई- एलआईसी हाउसिंग अब डाकिया के जरिए गांव-गांव तक होम लोन बांटेगी। इसके लिए उसने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ करार किया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का 650 शाखाओं का नेटवर्क है।
इंडिया पोस्ट के पास 1.46 लाख बैंकिेंग एक्सेस प्वाइंट हैं। इस करार के तहत इंडिया पोस्ट के सभी ग्राहक एलआईसी हाउसिंग के लोन के लिए सीधे यहां से ही आवेदन कर सकेंगे। इस रणनीतिक भागीदारी के बाद क्रेडिट अंडरराइटिंग, प्रोसेसिंग और डिस्बर्समेंट की सुविधा मिलेगी। इसमें सभी होम लोन को एलआईसी हाउसिंग हैंडल करेगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इसके लिए सोर्स का काम करेगा।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया पोस्ट की इस साझेदारी के बाद गांवों के लोगों को होम लोन से जुड़े कई प्रोडक्ट मिलेंगे। साथ ही उनको सेवा भी मिलेगी। इसके साथ ही उनको बैंकिंग और फाइनेंशियल जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा। खासकर उन लोगों को जो अभी बैंकिंग सेवाओं से दूर हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जनरल और लाइफ बीमा की बिक्री बीमा कंपनियों के साथ करार कर करता है। इंडियो पोस्ट पेमेंट बैंक के पास करीबन 2 लाख कर्मचारी हैं। इसमें पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक हैं। इसके पास माइक्रो एटीएम और बायोमैट्रिक डिवाइसेस होती हैं जो गांवों मे सेवाएं देती हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीईओ जे वेंकटरामू ने कहा कि क्रेडिट के लिए आसान एक्सेस अब गांवों में संभव हो सकेगा। लोग घरों के लिए एलआईसी के होम लोन के साथ अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 6.66 पर्सेंट की दर से होम लोन देती है। सैलरी वाले लोगों को 50 लाख रुपए का लोन इस ब्याज दर पर मिलता है।