इन शेयरों को खरीदने की सलाह, आईसीआईसीआई डायरेक्ट का अनुमान, मिलेगा अच्छा फायदा
मुंबई- आईसीआईसीआई डायरेक्टब्रोकरेज फर्म ने गोदरेज प्रापर्टी के शेयर को खरीदने की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1795 रुपए रखा है। साथ ही इसका स्टॉप लॉस 1470 रुपए जरूर लगाएं। यह सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है और यह गोदरेज ग्रुप का हिस्सा है। शुक्रवार यह शेयर 1575 रुपए पर बंद हुआ था।
ICICI सिक्योरिटीज ने ग्रिंडवेल नार्टर्न के शेयर को 1495 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसमें 1190 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाना ना भूलें। शुक्रवार को इसका शेयर1366.40 रुपए पर बंद हुआ। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयर को इसने 483 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। शुक्रवार को यह शेयर 430 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि यह460 रुपए तक जा चुका है।
ICICI सिक्योरिटीज ने पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों को खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 385 रुपए तय किया है। इसका स्टॉप लॉस 302 रुपए पर लगाएं। कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी पीएनसी इंफ्रा इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और मैनेजमेंट की कंपनी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस एयरलाइन कंपनी का टारगेट प्राइस 2040 रुपए दिया है और इसका स्टॉप लॉस 1705 रुपए है। इस ब्रोकरेज ने लगेज, बैगपैक्स, स्कूल बैग बनाने वाली कंपनी सफारी इंडस्ट्रीज को खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 970 रुपए और स्टॉप लॉस 745 रुपए है।