रिजर्व बैंक ने एक्सिस बैंक पर 25 लाख रुपए की फाइन लगाया
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियम तोड़ने की वजह से एक्सिस बैंक पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। RBI ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। RBI ने बताया कि एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहक को जानिए (KYC) डायरेक्शन, 2016 के नियमों का उल्लंघन किया है जिसकी वजह से यह जुर्माना लगाया गया है।
RBI ने बताया कि यह जुर्माना रेगुलेटर के नियम ना मानने की वजह से लगाया गया है। इसका बैंक के ट्रांजैक्शन पर कोई असर नहीं होगा। RBI ने फरवरी 2020 से लेकर मार्च 2020 के बीच इस बाच की जांच की है कि एक्सिस बैंक किस तरह अपने ग्राहकों के अकाउंट को मेंटेन कर रहा है। जांच में RBI ने पाया कि एक्सिस बैंक RBI की तरफ से जारी नियमों को पालन करने में नाकाम रहा है।
इसका मतलब है कि एक्सिस बैंक अपने कस्टमर के खातों का ड्यू डिलिजेंस नहीं कर पाया और कस्टमर्स के बिजनेस और रिस्क प्रोफाइल को नहीं जाना पाया। इस जांच के बाद RBI ने बैंक को एक नोटिस जारी किया। एक्सिस बैंक की तरफ से इस नोटिस का जवाब आने के बाद RBI ने पेनाल्टी लगाई है।