मारुति सितंबर से अपना प्रोडक्शन 60 पर्सेंट तक घटाएगी
मुंबई- भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने सेमीकंडक्टों की सप्लाई में कमी की वजह से सितंबर महीनें में अपने उत्पाद में 60 फीसदी कटौती करने का फैसला लिया है। ये कंपनी द्वारा चिप की सप्लाई की वजह से लगातार दूसरे महीनें की गई उत्पादन कटौती है।
कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया है कि सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से सितंबर महीनें में कंपनी के हरियाण और गुजरात स्थित दोनों इकाइयों में उत्पादन में कटौती की जाएगी। इन दोनों इकाइयों में सितंबर महीनें में सिर्फ 40 फीसदी उत्पादन हो सकेगा।
कंपनी नें अपनी पूरी उत्पादन क्षमता नहीं बताई है। लेतिन ये जरूर बताया है कि जुलाई महीनें में कंपनी ने कुल 170,719 यूनिट उत्पादन किया था। कंपनी का अगस्त का उत्पादन जुलाई की तुलना में कम रहने का अनुमान है। क्योंकि अगस्त में गुजरात प्लांट में आंशिक लॉकडाउन था।
4 अगस्त को कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग सुजुकी मोटर गुजरात ने बताया था कि अगस्त लगातार 3 शनिवार उत्पादन नहीं होगा। इसके साथ ही चिप शॉर्टेज की वजह से सिर्फ एक शिफ्ट में काम करने का निर्णय लिया जा सकता है। ये स्विफ्ट और बलेनो जैसी फुल्ली बिल्ट कारों की सप्लाई मारुति सुजुकी को करती है जो इन कारों की बिक्री करती है। अगस्त में पहली बार मारुति ने चिप की कमी की वजह से उत्पादन कम करने की बात कही थी।
सितंबर में महीनें में मारुति के उत्पादन घटाने की जानकारी उस समय आई है जब कंपनी ने दाम बढ़ाने की भी एलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह सितंबर से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही है। ये कंपनी की तरफ से जनवरी से अबतक की गई चौथी कीमत बढ़ोतरी होगी।