एपल में 10 साल तक रहे सीईओ टिम कुक सबसे सफल सीईओ
मुंबई-एपल में 10 साल तक CEO रहने वाले टिम कुक ने सफलता की एक नई इबारत लिख दी है। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाने वाले स्टीव बॉल्मर और डेल को पहचान दिलाने वाले केविन रॉलिन्स की तरह टिम कुक ने अपने एक दशक के कार्यकाल में एपल को 2 ट्रिलियन यानी 148 लाख करोड़ रुपए की वैल्यू वाली सबसे मूल्यवान कंपनी बनाने में मदद की। अभी कंपनी का मार्केट कैप 190.18 लाख करोड़ रुपए है। उन्हें अब तक का सबसे सफल CEO माना जा रहा है।
दुनिया की किसी भी कंपनी के CEO ने उनके जैसा प्रदर्शन नहीं किया। यहां तक कि कमाई के मामले में भी उन्होंने अमेजन के CEO रह चुके जेफ बेजोस और वॉरेन बफेट को भी पीछे छोड़ दिया। उनकी अपनी संपत्ति भी 1 अरब डॉलर पार गई है। उनकी सैलरी 2020-2021 में 265 मिलियन डॉलर थी।
कंपनी के प्रति समर्पण, विस्तार और उसे पूरे संयम के साथ चलाने के लिए नित नए इनोवेशन ने ही उन्हें इस बुलंदियों तक पहुंचाया। खुद टिम कुक कहते हैं कि जो स्टीव जॉब्स ने किया, मैंने हमेशा उसके विपरीत करने की कोशिश की और मुझे सफलता मिलती रही।
स्टीव जॉब्स और कुक के बीच जमीन आसमान का अंतर है। जॉब्स ब्रह्मांड में सेंध लगाना चाहते थे, जबकि टिम कुक दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना चाहते हैं। भले ही कुक उनसे प्रेरित न हुए हों लेकिन उनके द्वारा किए गए बदलाव एपल के लिए फायदेमंद रहे हैं। उनकी सफलता में कोई एक सबक है, तो वह यह है कि टेक फर्मों को अपने संस्थापक की कार्बन कॉपी खोजने की जरूरत नहीं है।