टीसीएस का शेयर 3700 रुपए के करीब पहुंचा, मार्केट कैप 13.57 लाख करोड़ रुपए
मुंबई- देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर बुधवार को 2 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ 3,697 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 13.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
उधर आईटी सेक्टर की ही इँफोसिस देश की ऐसी चौथी कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैप 100 अरब डॉलर को पार कर गया है। यानी 7.50 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप है। टॉप 10 कंपनियों में आईटी सेक्टर की 3 कंपनियां हैं। इसमें टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो हैं।
कंपनी के शेयर ने 3,672.50 रुपये का पिछला हाई पार किया। पिछले एक वर्ष में TCS के शेयर ने 64 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस वर्ष अभी तक यह 25 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। वैसे बुधवार को 100 शेयर अपने 1 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए।
मार्केट कैप के लिहाज से TCS अब केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज से पीछे है जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 14.51 लाख करोड़ रुपये है। एक महीने में TCS के शेयर ने बीएसई सेंसेक्स में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की तेजी हासिल की है। इस महीने लगभग सभी IT कंपनियों के शेयर्स में तेजी आई है। इनमें विशेषतौर पर लार्ज कैप IT कंपनियां शामिल हैं।
एक एनालिस्ट ने कहा कि इन कंपनियों को डिजिटाइजेशन से फायदा मिलेगा और आगामी तिमाहियों में इनके फाइनेंशियल रिजल्ट्स भी बेहतर रहने की संभावना है। TCS के शेयर में बहुत अधिक खरीदारी हो चुकी है और इस वजह से इनवेस्टर्स को मौजूदा प्राइस पर प्रॉफिट बुक करना चाहिए। इस शेयर को 3,395-3,440 रुपये के लेवल पर दोबारा खरीदा जा सकता है। कंपनी के लिए नए ऑर्डर्स की संख्या बढ़ी है और इसका मार्जिन भी अच्छा है।