कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के खिलाफ आईसीआईसीआई बैंक ने दर्ज कराया मामला

मुंबई- ICICI बैंक ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (KSBL) के प्रमोटर सी पार्थसारथी के साथ-साथ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। बैंक ने KSBL पर 563 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है।  

पुलिस के मुताबिक KSBL ने अपने 6 बैंकर्स के शेयर गिरवी रखकर फंड जुटाया था। इन पैसों को स्टॉक ब्रोकर क्लाइंट खाते के बजाय फर्म के व्यक्तिगत बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। ऐसा करके KSBL ने सेबी के नियमों का उल्लंघन किया है। जिस पर ये कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामले को जांच के लिए साइबराबाद की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को ट्रांसफर किया गया है। जांच के लिए एक स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है। 19 अगस्त को सिटी पुलिस ने पार्थसारथी को गिरफ्तार कर लिया था। पार्थसारथी को इंडसइंड बैंक से लिए 137 करोड़ रुपए के लोन डिफॉल्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था। 

HDFC बैंक ने भी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के खिलाफ दो मामले दर्ज कराए हैं। HDFC बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कार्वी ने कुल मिलाकर 350 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है, जबकि इंडसइंड बैंक से 237 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। बैंकों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पार्थसारथी के कार्वी समूह ने गैरकानूनी तरीके से अपने ग्राहकों के शेयर गिरवी रखे और कर्ज लिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *