HDFC लिमिटेड ग्रीन और सस्टेनेबल डिपॉजिट पर 6.55 % देगी ब्याज

मुंबई- देश की लीडिंग नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी HDFC लिमिटेड ने ग्रीन एंड सस्टेनेबल डिपॉजिट स्कीम लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण की सुरक्षा करना है। इस डिपॉजिट पर 6.55% का सालाना ब्याज मिलेगा। इस डिपॉजिट को ऑन लाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी किया जा सकता है। HDFC डिपॉजिट को क्रिसिल और इक्रा की ओर से लगातार पिछले 27 सालों से AAA की रेटिंग मिल रही है। 

हाउसिंग फाइनेंस डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HDFC) लिमिटेड ने यह जानकारी दी। एक प्रेस रिलीज में कंपनी ने कहा कि इस फिक्स्ड डिपॉजिट का उपयोग ग्रीन और सस्टेनेबल हाउसिंग क्रेडिट सोल्यूशंस और सर्विसेस को फाइनेंस के लिए किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस डिपॉजिट में इंडिविजुअल भारतीय और NRI पैसा जमा कर सकते हैं। 

कंपनी ने कहा कि इसका समय 36 से 120 महीने का होगा। 2 करोड़ रुपए के डिपॉजिट तक 6.55% का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.80% का ब्याज मिलेगा। जो डिपॉजिट 50 लाख रुपए तक होगा और ऑन लाइन प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा, उस पर साल में 0.10% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।  

कंपनी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि आज स्थायित्व (sustainability) का मतलब कम नुकसान करने के बारे में नहीं है। बल्कि ज्यादा से ज्यादा अच्छा करने के बारे में है। HDFC ग्रीन सोल्यूशंस की बढ़ती मांग को देख रही है। हमने हमारे ग्राहकों के लिए एक ग्रीन एंड सस्टेनेबल डिपॉजिट शुरू की है।  

HDFC लिमिटेड की प्रबंध निदेशक (MD) रेनू सुद कर्नाड ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण की सुरक्षा करना समय की मांग है। HDFC में हमने अपने पर्यावरण और सामाज के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ाया है। ज्यादा से ज्यादा ग्रीन होम्स को फाइनेंस करने के लिए आगे की दिशा में हम काम कर रहे हैं। हमारे ग्रीन एंड सस्टेनेबल डिपॉजिट संयुक्त राष्ट्र के लगातार विकास लक्ष्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। 

कंपनी ने हाल में CII के ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के साथ भी एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) साइन किया है। इसके जरिए ग्रीन बिल्डिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। 31 मार्च 2021 तक इसने पूरे देश में 19,665 करोड़ रुपए सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट के लिए कर्ज दिया है। इसमें 47,819 परिवारों को कर्ज दिया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *