मास्क न लगाने पर 5,000 रुपए की फाइन, ये हे मीरा भाईंदर मनपा

मुंबई- मुंबई से सटे मीरा भाईंदर महानगर पालिका गजब का कारनामा कर रही है। इसने पिछले हफ्ते मास्क न लगाने पर एक छात्र को 5 हजार रुपए की फाइन मार दी। छात्र के पास पैसा न होने से उसे दूसरे से लेकर उधार देना पड़ा। अपनी तरह का यह पहला मामला है, जहां मास्क न होने पर 5 हजार रुपए की फाइन लगाई गई है।  

कोविड से जंग लड़ रही महानगर पालिका आए दिन ऐसा कारनाम करती रहती है। कई बार तो ऐसा भी होता है जब हजार रुपए की फाइन बाद में 200 रुपए हो जाती है। राज्य में मास्क न पहनने पर कम से कम 200 और अधिकतम 500 रुपए की फाइन का नियम है। जानकारी के मुताबिक, बीएससी का छात्र अशोक चौधरी अपने पिता की दुकान के सामने खड़ा था। यह दुकान काशीमीरा के साईकृपा कांपलेक्स में है।  

अशोक ने बताया कि वह दुकान के बाहर खड़ा था। तभी वहां मनपा की टीम आ गई। मास्क न पहने होने पर उस पर पांच हजार रुपए की फाइन लगा दी गई। जब उसने इस फाइन को भरने में असमर्थता जताई तो मनपा कर्मी उसकी दुकान को सील करने की धमकी दे दिए। अशोक ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने एक दिन का समय मांगा, इस पर मनपा के कर्मचारियों ने उससे कहा कि पैसा अभी चाहिए। नहीं तो दुकान सील कर देंगे।  

मनपा अधिकारियों ने कहा कि अगर दुकान सील हो गई तो फिर बाद में ही खुलेगी और वह भी दंड भरने के बाद। सील के नाम से डरे अशोक ने अपने परिचितों के पास से पैसा मंगाया और अधिकारियों को दंड भरा। मीरा भाईंदर मनपा में इस तरह की अनाप शनाप फाइन लगाने, डराने और धमकाने की बातें आम हैं। यहां फेरीवालों से लेकर हर किसी को मौका मिलने पर ये अधिकारी फाइन मार देते हैं। यहां तक कि अगर कोई अपनी बिल्डिंग के बाहर है तो भी उस पर फाइन लग जाती है।  

जबकि शहर की हालत यह है कि अवैध निर्माण, रास्तों पर गंदगी जैसी तमाम असुविधाएं हैं। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *