7 महीने में 5 हजार बढ़ा बीएसई का सेंसेक्स, आगे और ऊपर जा सकता है

मुंबई- पिछले 7 महीनों में बीएसई का सेंसेक्स 5 हजार से ज्यादा बढ़ गया है। उम्मीद है कि आगे यह और ज्यादा बढ़ सकता है। इसके कई कारण हैं। बाजार को उम्मीद है कि निम्न महंगाई स्तर आरबीआई को अपनी दरें निचले स्तर पर बनाए रखने की सहूलियत देगा और वह मौद्रिक नीतियों को नरम बनाए रखेगा।  

सेसेंक्स की 50,000 से 55,000 की यात्रा पर नजर डालें तो यह अपने में काफी खास नजर आती है। यह सफर तय करने में सेसेंक्स को सिर्फ 7 महीने का समय लगा है। इन 7 महीने में सेसेक्स ने 5000 अंकों की छलांग लगाई है। सेसेंक्स ने पहली बार 21 जनवरी 2021 को इंट्राडे में 50,000 का स्तर पार किया था। इसके बाद इसको 51,000 का स्तर छूने में सिर्फ 10 सेशन लगे और अगले 6 सेशन में 15 फरवरी 2021 को इसने 52000 का स्तर छू लिया।  

हालांकि अगला 1000 हासिल करने में सेसेंक्स को थोड़ा ज्यादा समय लग गया। इसकी वजह रही कोरोना की दूसरी लहर। सेसेंक्स को 52,000 से 53,000 पर पहुंचने में 85 कारोबारी सत्र लगे और उसके बाद के 30 करोबारी सत्रों में 4 अगस्त को इसने 54,000 का स्तर हासिल कर लिया और फिर 13 अगस्त को इसने 55,000 का नया प्रतिमान बना दिया। 

सेसेंक्स के 50,000 से 55,000 की इस यात्रा में बीएसई 500 के 31 स्टॉक ऐसे रहे हैं जिन्होंने निवेशकों की वेल्थ को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। इन स्टॉक की सूची में हैप्पिएस्ट माइंड. JSW Energy और  बालाजी अमाइंस में 207-281 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो इस अवधि में बीएसई मेटल में 75 फीसदी की उछाल देखने को मिली है जबकि बीएसई मटेरियल्स (58 फीसदी), युटिलिटीज (35 फीसदी), इंडस्ट्रियल (28 फीसदी), उर्जा (28 फीसदी), आईटी (23फीसदी), रियल्टी (22 पर्सेंट) और फार्मा में (21 फीसदी)  बढ़त देखने को मिली। 

इस अवधि में बीएसई मिड और स्मॉलकैप में 21 फीसदी और 42 फीसदी की  बढ़त देखने को मिली है। बाजार जानकारों का कहना है कि इकोनॉमिक ग्रोथ के गति पकड़ने और वैक्सीनेशन में  तेजी के साथ बाजार में शॉर्ट टर्म में  और तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी में आगे जल्द ही 16,600-16,650 का स्तर देखने को मिल सकता है। बाजार में इस वक्त बुलिश अंडरकरंट है और अच्छा मोमेंटम बना हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *