बिटकॉइन से खरीदिए 90 ब्रांड की सामानें, पिज्जा और आइस्क्रीम भी
मुंबई- अब आप बिटकॉइन से 90 ब्रांड की सामानों को खरीद सकते हैं। यूनोकॉइन ने कहा है कि ग्राहक बिटकॉइन से डोमिनोज पिज्जा, बास्किन रॉबिन आइसक्रीम, कैफे कॉफी डे से खरीदी कर सकते हैं। विभिन्न ब्रांड्स के अलावा अन्य सामान या सेवाओं के लिए भी बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यूनोकॉइन के रजिस्टर्ड ग्राहक सामानों को खरीदने के लिए 100 रुपए और 5,000 रुपए के मूल्य के बिटकॉइन का उपयोग कर सकते हैं। यूनोकॉइन के सीईओ सात्विक विश्वनाथ ने कहा कि बिटकॉइन को बार्टर असेट्स के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से दुनिया भर में लाखों ग्राहक कारोबार कर रहे हैं। हम भारतीय लोगों को क्रिप्टो करेंसी के ज्यादा उपयोग के बारे में जागरूक करना चाहते हैं।
अमेरिका जैसे देशों में पेमेंट के तरीके के रूप में बिटकॉइन को स्वीकार करने वाले हजारों फिजिकल आउटलेट और ई-कॉमर्स पोर्टल हैं। हालांकि हमारे देश में अभी तक ऐसा कोई एक भी आउटलेट नहीं है। यह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्राहकों को ट्रैवेल, लाइफ स्टाइल, कपड़ों, होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर के अलग-अलग ब्रांड मुहैया कराता है। यहां पर ग्राहक बिटकॉइन का उपयोग कर खरीदी कर सकते हैं।
आपको अपने यूनोकॉइन अकाउंट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद बिटकॉइन के पेज पर जाना होगा। इस पेज पर आपको शॉप पर क्लिक करना होगा। अगर आप यूनोकॉइन के ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो आपको डैशबोर्ड पर ही शॉप की बटन दिखेगी और कई सारे सेक्शन दिखेंगे।
आप इसमें 90 से ज्यादा ब्रांड को चुन सकते हैं। इसमें डोमिनॉज पिज्जा, कैफे कॉफी डे और बॉस्किन एंड रॉबिन्स आइसक्रीम, हिमालया और प्रेस्टिज जैसे ब्रांड को चुन सकते हैं। ब्रांड को चुनने के बाद आपको ढेर सारे रुपए के डिनॉमिनेशन यानी कितने रूपए का वाउचर खरीदना है, वो दिखेगा।
जैसे ही आप पैसे का पेमेंट करेंगे आपको वाउचर का कोड मिल जाएगा। यह ई-वाउचर यह ई –वाउचर का कोड आपको पिज्जा या जो भी सामान खरीदेंगे, उस दुकानदार को देना होगा।