सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, 46,550 हजार के पास पहुंचा भाव
मुंबई- सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सोना कल 46,556 रुपए पर पहुंच गया था। सोना की कीमत अब 4 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। चांदी की कीमत 64,025 रुपए पर आ गई थी
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां सोना 1,722 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इसके अलावा चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। 1 अगस्त को सोना 1,830 डॉलर के करीब था। पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तब अगस्त में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में ये 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। अभी सोना 46,084 रुपए पर आ गया है।
बीते 1 साल में सोना 10 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हो गया है। चांदी की बात करें तो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल 79,980 रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने ऑल टाइम हाई से 14 हजार रुपए से ज्यादा सस्ती हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब अर्थव्यवस्था रिकवर करने लगी है। इसके चलते अब लोग फिर से शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं। इससे सोने-चांदी पर दवाब बना हुआ है। आने वाले दिनों में सोना 45,500 रुपए तक जा सकता है। आने वाले कुछ महीनों में सोना 45,500 से 48 हजार के बीच ही रहेगा।