इस हफ्ते में दस ग्राम पर 2,000 रुपए सस्ता हुआ सोना
मुंबई- अगर आप सोना खरीदने की तैयारी में हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर हो सकता है। MCX पर सोना अक्टूबर वायदा 177 रुपये की तेजी के साथ 46,063 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया। वहीं चांदी सितंबर वायदा 478 या 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 63,115 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
शुक्रवार को सोने की कीमतों में 1000 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को सोना करीब 700 रुपये लुढ़क गया था तो इस तरह सिर्फ दो दिनों में गोल्ड 1700 रुपये तक सस्ता हो गया। सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी सस्ता हुआ है। सोने की कीमतें अब 48,000 का लेवल तोड़ते हुए 46,000 रुपये के नीचे तक फिसल चुकी हैं। यानी बीते एक हफ्ते के दौरान ही सोना 2000 रुपये तक सस्ता हो चुका है। सोने की कीमतें कई महीनों के निचले स्तर के पास कमजोर रही।
वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवीं सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 – Series V) चल रही है। जो कि 9 अगस्त से 13 अगस्त तक है। इसमें सरकार सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। 4,790 रुपये प्रति बॉन्ड रेट पर खरीद सकते हैं।
नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के दाम 45,490 रुपये और चांदी 62,800 रुपये प्रति किलो है। वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 45,270 रुपये और चांदी के दाम 62,800 रुपये हैं। चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 43,790 रुपये और चांदी के रेट 68,800 रुपये प्रति किलो हैं। कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 45,740 रुपये और चांदी के रेट 62,800 रुपये प्रति किलो हैं।