नौकरियों में हो रहा है सुधार, आ रही है नौकरियों की मांग
मुंबई- देश में कॉरपोरेट सेक्टर की नौकरियों की स्थिति सुधर रही है। व्हाइट कॉलर जॉब्स में रफ्तार दिख रही है। जुलाई में इन नौकरियों में 11 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है, हालांकि यह जून से कम है। जून में नई नौकरियों की रफ्तार 15 फीसदी बढ़ी थी।
कोविड-19 की वजह से अप्रैल और मई में जॉब मार्केट में गिरावट के बाद जून और जुलाई में यह काफी तेज ग्रोथ है। जॉब पोर्टल के मुताबिक हायरिंग ट्रेंड के इसके इंडेक्स ने इस महीने 2625 के आंकड़े को छू लिया है, जो अब तक का सबसे बड़ा लेवल है।
जून और जुलाई में नौकरियां मुख्य रूप से कंपनियों के ऑपरेशन के डिजिटाइड होने की रफ्तार तेज होने से बढ़ी हैं। IT/ITES में नौकरियों की सबसे तेज रफ्तार और निरंतरता दिखी। जुलाई में 2.90 लाख व्हाइट कॉलर नए जॉब्स पैदा हुए। भर्तियों के मामले में जुलाई, जून से ज्यादा मजबूत दिखा। जुलाई 2020 में 1.42 लाख भर्तियां हुई थीं वहीं जून में 1.32 लाख भर्तियां हुई थीं।
पिछले साल की तुलना में एक्टिब जॉब्स की संख्या में 105 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आईटी,आईटीईएस सेक्टर में इस समय एक्टिव जॉब्स की संख्या बढ़ कर 2.9 लाख हो गई है। मई में यह संख्या 2.5 लाख और जून में 2.7 लाख थी। होटल, रेस्तरां, ट्रैवल और एयरलाइंस में भर्तियों में जुलाई में 36 फीसदी की ग्रोथ हुई है। वहीं रिटेल सेक्टर की भर्तियों में जून की तुलना में जुलाई में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
अकाउंटिंग और टैक्सेशन में 27, एफएमसीजी में 17, बैंकिंग/फाइनेंशियल सर्विसेज में 13 और एजुकेशन-टीचिंग सेक्टर की भर्तियों में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहां फार्मा, बायोटेक और क्लीनिकल रिसर्च सर्विसेज की भर्तियों में जून की तुलना में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

