एयरटेल के शेयर में जबरदस्त तेजी, देखिए आगे कहां तक जाएगा
मुंबई- भारती एयरटेल के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त बढ़त दिखी। कंपनी के शेयर 6.9 फीसदी बढ़ कर 614 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। भारती एयरटेल का शेयर इस साल अब तक 16.8 फीसदी बढ़ चुका है।
दो दिन पहले घोषित नतीजों के मुताबिक एयरटेल ने पहली तिमाही में 284 करोड़ रुपये का रिकार्ड मुनाफा कमाया था। पिछले साल पहली तिमाही में इसे घाटा हुआ था। एयरटेल का रेवेन्यू भी इस दौरान 15.3 फीसदी बढ़ कर 26,854 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पहली तिमाही के दौरान भारती एयरटेल की प्रति ग्राहक कमाई रिलायंस जियो से ज्यादा रही है। जून तिमाही में जियो ने हर ग्राहक से 138 रुपये महीने कमाया जबकि भारती एयरटेल ने 146 रुपए की कमाई की।
CLSA ने कहा है कि भारती एयरटेल प्री-पेड डेटा प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है। उसने कहा है कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी छमाही में टैरिफ में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। भारत में कंपनी के 57 फीसदी मोबाइल ग्राहक तक 4जी की पहुंच, ग्राहकों से कमाई में इजाफा और अफ्रीकी मार्केट में ग्रोथ की वजह से इसे मजबूती मिलेगी। इसका शेयर 730 रुपए तक जा सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर का लक्ष्य 720 रुपए रखा है। इसने कहा है कि भारती एयरटेल भारत में नेटवर्क निवेश में कंपनी का कैपेक्स काफी ज्यादा है। हाल में खरीदे गए स्पेक्ट्रम का जो बकाया था उसे भी कंपनी ने अदा किया है। पिछली चार तिमाहियों के दौरान कंपनी ने अपनी योजनाओं को अच्छी तरह लागू किया है। इसकी बढ़ती कमाई पर इसका असर साफ दिख रहा है।
ICICI Direct के मुताबिक भारती एयरटेल के मजबूत मार्जिन और 4जी नेटवर्क में बढ़ोतरी इसका सबसे सकारात्मक पहलू है। इसने शेयर का लक्ष्य 720 रुपए रखा है। पहले यह 690 रुपए था। कंपनी का अफ्रीका में नॉन वायरलेस बिजनेस मोमेंटम भी काफी अच्छा है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट को भी टैरिफ में बढ़ोतरी की उम्मीद दिख रही है।