बाजार के दिग्गज निवेशकों के जून तिमाही में ये रहे पसंदीदा शेयर
मुंबई- जून तिमाही में बाजार के दिग्गज निवेशकों ने कई शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। जबकि कई शेयरों में इन्होंने हिस्सेदारी घटाई भी है। बाजार में दिग्गज निवेशकों में राकेश झुनझुनवाला, आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल, डाली खन्ना और आशीष अग्रवाल हैं।
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने जून तिमाही में एडलवाइस फाइनेंशियल में हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.61% कर दी है। मार्च तिमाही में इसमें 1.19% हिस्सेदारी थी। ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज में इसी दौरान 5.65% से हिस्सेदारी घटाकर 4.62% कर दी है। जबकि टीवी 18 में 2.60% से घटाकर 2.04% हिस्सेदारी कर दी है। टाइटन राकेश झुनझुनवाला का लोकप्रिय शेयर रहा है। इसमें भी हिस्सेदारी घट गई है।
मार्च तिमाही में टाइटन में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.06% थी जो जून तिमाही में घट कर 4.81% हो गई है। डाली खन्ना ने दो स्टॉक में हिस्सेदारी घटाई है। असाही सांगवान में उनकी जून में हिस्सेदारी 1.3% रही है जो मार्च में 1.6% थी। बटरफ्लाई में भी मार्च में 1.6% हिस्सेदारी थी जो घट कर जून तिमाही में 1.4% पर आ गई है।
आशीष कचोलिया ने भी कुछ शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है तो कुछ में घटाई है। गरवारे हाइटेक में उन्होंने हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.58% कर दिया है जो मार्च तिमाही में 2.03% थी। आईओएल केमिकल में 1.65% हिस्सेदारी जून तिमाही में थी जो मार्च में 1.28% रही थी। बिरला साफ्ट में मार्च तिमाही में 1.80% हिस्सेदारी कचोलिया की थी। जून में यह घट कर 1.17% हो गई। एनआईआईटी में भी इन्होंने हिस्सेदारी घटा दी है।
एनआईआईटी में कचोलिया की मार्च में हिस्सेदारी 2.57% थी जो जून तिमाही में घट कर 2.36% पर आ गई है। बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने डिशमैन कार्बन में करीबन 1% हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च में इसमें इनकी हिस्सेदारी 1.63% थी जो जून तिमाही में 2.55% पर पहुंच गई। मार्कसंस फार्मा में 1.95% से घटाकर हिस्सेदारी 1.47% पर कर दी है।
नवकार कॉर्प की बात करें तो इसमें भी हिस्सेदारी घटी है। इसमें मार्च तिमाही में 1.73% हिस्सेदारी थी जो जून तिमाही में घट कर 1.33% पर आ गई। पराग मिल्क में भी इन्होंने शेयर बेचा है। जून तिमाही में इसमें इनकी होल्डिंग 2.10% थी जो मार्च में 2.38% थी। कचोलिया मिड और स्माल कैप शेयरों में दांव लगाते हैं।
अनिल कुमार गोयल ने वर्धमान होल्डिंग में हिस्सेदारी बढ़ाई है। जून तिमाही में इसमें उनकी होल्डिंग 3.48% रही है जो मार्च तिमाही में 3.15% पर थी। धनसेरी टी में 3.16% से हिस्सेदारी घटाकर 2.55% कर दी गई है। मगध शुगर में जून में हिस्सेदारी घटाकर 3.83% कर दी है जो मार्च में 4.06% थी। पनामा पेट्रोलियम में इनकी हिस्सेदारी मार्च तिमाही में 1.82% थी और यह जून तिमाही में घट कर 1.62% पर आ गई है।
इस तरह से देखा जाए तो इन निवेशकों ने जून तिमाही में फाइनेंशियल मेटल्स और टेक्सटाइल्स के शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है। जुलाई में मेटल्स के शेयरों में तेजी भी दिखी है। स्टॉक एक्सचेंज में उन निवेशकों की जानकारी दी जाती है, जिनकी होल्डिंग किसी भी शेयर में 1% से ज्यादा होती है।
जून तिमाही में जिन शेयरों में अचानक इन निवेशकों की होल्डिंग दिख रही है उसमें झुनझुनवाला ने इंडियाबुल्स हाउसिंग में 2.17% हिस्सेदारी ली है। मार्च तिमाही में यह हिस्सेदारी नहीं दिख रही थी। क्योंकि उस समय हिस्सेदारी 1% से कम रही होगी या कुछ भी नहीं रही होगी। इसी तरह स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इनकी 1.39% हिस्सेदारी जून में दिख रही है।