यहां पर 1 लाख रुपए का निवेश एक साल में 35 लाख रुपए हो गया
मुंबई- कुछ शेयर निवेशकों को ऐसा मालामाल करते हैं कि हर निवेशक यही चाहता है कि काश! ये शेयर हमारे पास भी होता। गीता रिन्यूवेबल एनर्जी का शेयर पिछले 1 साल में 34.30 गुना का रिटर्न निवेशकों को दिया है। यानी 1 लाख रुपए का निवेश 35 लाख रुपए हो गया है।
29 जून 2020 को Gita Renewable Energy के शेयर 5.50 रुपए पर बंद हुए थे जबकि शुक्रवार को यह 203 रुपए के भाव पर बंद हुआ। अगर आपने एक साल पहले Gita Renewable Energy के शेयरों में 1 लाख रुपए निवेश करते तो आज उसकी वैल्यू 35.30 लाख रुपए होती।
इसके मुकाबले अगर सेंसेक्स की चाल देखे तो उसमें 38.37 फीसदी की तेजी रही। जुलाई महीने में Gita Renewable Energy के शेयरों में 154.29 पर्सेंट की तेजी आ चुकी है। जबकि इस साल अब तक Gita Renewable Energy के शेयरों में 2797.76 पर्सेंट की तेजी आ चुकी है।
इस शेयर में हर दिन अपर सर्किट लगता है। यानी 5 पर्सेंट यह बढ़ता है। Gita Renewable Energy के शेयर 5 दिनों, 20 दिनों, 50 दिनों, 100 और 200 डे मूविंग एवरेज (DMA) से ज्यादा है। इसमें मालिकों की हिस्सेदारी 73.05 फीसदी है। जबिक शेयर होल्डर्स के पास जून तिमाही तक 26.95 फीसदी हिस्सेदारी थी।
इसकी प्रतिद्वंदी कंपनियों को देखें तो पिछले एक साल में रविंद्र एनर्जी के शेयर 121.47 फीसदी चढ़े। जबकि जीवीके पावर और इंफ्रा के शेयरों में 27.11 फीसदी की तेजी आई है। इस दौरान उर्जा ग्लोबल के शेयर 162.13 फीसदी और ओरिएंट ग्रीन पावर के शेयर 63.77 फीसदी चढ़े हैं।