मारुति सुजुकी को जून तिमाही में 440 करोड़ रुपए का हुआ फायदा

मुंबई- ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को 30 जून को समाप्त तिमाही में 440 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जो मार्च तिमाही में 1,166 करोड़ रुपए था, जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में कंपनी को 249 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी की आय सालाना आधार पर 4 गुना बढ़कर 17,770.7 करोड़ रुपए हो गई, जो 4,106.5 करोड़ रुपए थी। 

मारुति सुजुकी ने कहा कि मेटल प्राइसेज बढ़ने के बावजूद कंपनी लागत खर्च कम करने की कोशिश कर रही है। महामारी की दूसरी लहर से कंपनी के कार बिक्री और प्रोडक्शन के आंकड़ों पर बुरा असर पड़ा है। 

ऑटो कंपनी ने जून तिमाही में कुल 3 लाख 53 हजार 614 गाड़ियां बेची। इसमें घरेलू मार्केट में 3 लाख 8 हजार 95 गाड़ियों की बिक्री हुई, जबकि 45 हजार 519 गाड़ियां को एक्सपोर्ट किया। 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 76 हजार 599 गाड़ियों की बिक्री की थी। 

कंपनी ने घरेलू मार्केट में जून तिमाही में सबसे ज्यादा मिनी+कॉम्पैक्ट सेगमेंट की करीब 2 लाख 8 हजार 750 गाड़ियों की बिक्री की, जो कुल बिक्री में 67.8% हिस्सेदारी रखते हैं। वॉल्यूम के लिहाज से कंपनी ने अप्रैल से जून के दौरान कुल 16,798 करोड़ रुपए की बिक्री की, जो साल भर पहले 3,677 करोड़ रुपए थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *