16 अगस्त तक 20 हजार करोड़ रुपए के आएंगे IPO, जानिए कौन-कौन सी कंपनियां हैं
मुंबई- IPO का बाजार गुलजार है। पिछले कुछ महीनों से चली आ रही धूम चालू वित्त वर्ष के अंत तक जारी रहने वाली है। दिवाली में पेटीएम IPO की धूम मचेगी तो उसके बाद अंतिम तिमाही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सबसे बड़ा IPO लेकर आएगी। हालांकि इससे पहले 16 अगस्त तक 9 कंपनियां IPO लेकर आएंगी। यह सभी मिलाकर 16 हजार करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। साथ ही बाबा रामदेव की रुचि सोया फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए 4,300 करोड़ रुपए जुटा सकती है।
2021 में अब तक 28 इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आ चुके हैं। इन्होंने 38 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जुटाई है। यह दूसरा सबसे बेहतरीन साल है जिसमें ज्यादा रकम जुटाई गई है। 2017 में कंपनियों ने 67,167 करोड़ रुपए इस माध्यम से जुटाया था। 29 वां IPO रोलेक्स रिंग्स का का 28 जुलाई को खुलेगा। यह कंपनी 731 करोड़ रुपए जुटाएगी। अगस्त में पहले इश्यू के रूप में 3 कंपनियां एक साथ बाजार में उतर रही हैं। 4 अगस्त को दिव्यानी इंटरनेशनल, कारट्रेड और विंडलास बायो IPO लाएंगी। विंडलास 700 करोड़ रुपए जुटाएगी तो दिव्यानी इंटरनेशनल 1,400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कारट्रेड 2 हजार करोड़ रुपए के लिए बाजार में आ रही है।
दिव्यानी इंटरनेशनल दरअसल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) सेगमेंट की कंपनी है। इसकी पिज्जा हट, KFC और कोस्टा कॉफी जैसी फ्रेंचाइजी भारत में हैं। यह इश्यू में 400 करोड़ रुपए नए शेयरों से जुटाएगी। बाकी की रकम ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाई जाएगी। कारट्रेड ऑन लाइन ऑटो क्लासीफाइड के सेगमेंट में काम करती है। नोवोको में 3,500 करोड़ रुपए का OFS और 1,500 करोड़ रुपए का नया शेयर जारी होगा।
निवेशकों के मिल रहे मजबूत रिस्पांस की वजह से कंपनियां इस समय बाजार में धड़ाधड़ उतर रही हैं। जोमैटो ने इस पॉजिटिव बाजार में और योगदान दे दिया है। पहले निवेशकों का रिस्पांस और फिर लिस्टिंग में धमाल ने IPO बाजार को आकर्षक बना दिया है। इसका शेयर इस समय 146 रुपए पर कारोबार कर रहा है। IPO कंपनियां तभी लांच करती हैं, जब उनको लगता है कि बाजार का सेंटीमेंट और निवेशक का मूड पॉजिटिव है।
निरमा ग्रुप की नोवोको बाजार से 5 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका IPO 9 अगस्त को खुल सकता है। अप्टस वैल्यू एंड हाउसिंग भी 3 हजार करोड़ रुपए के 9 अगस्त को ही बाजार में उतर सकती है। अप्टस को सोमवार को सेबी ने इश्यू के लिए मंजूरी दे दी है। नोवोको सीमेंट के कारोबार में है। कृष्णा डायग्नोस्टिक्स 1,200 करोड़ रुपए के लिए 11 अगस्त को बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है तो आरोहण फाइनेंशियल 1,600 करोड़ रुपए का IPO 16 अगस्त को लाएगी।
जुलाई महीने में अब तक 4 कंपनियों ने 12,385 करोड़ रुपए बाजार से जुटाया है। 1,513 करोड़ रुपए का ग्लेनमार्क का इश्यू मंगलवार को खुला है और यह गुरुवार को बंद होगा। जबकि रोलेक्स का बुधवार को खुलेगा और शुक्रवार को बंद होगा। यह कंपनी 731 करोड़ रुपए जुटाएगी। यानी जुलाई महीने में कुल 6 इश्यू के जरिए 14,629 करोड़ रुपए जुटाएंगी। बाबा रामदेव की रुचि सोया 4,300 करोड़ रुपए FPO के जरिए जुटाएगी।