सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी राहत, तीन किस्त में मिलेगी रकम
मुंबई– केंद्र सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को 28 पर्सेंट की दर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) को मंजूरी दे दी है। सरकार की इस मंजूरी से केंद्रीय कर्मचारियों को राहत मिली है लेकिन उन्हें नुकसान भी हो सकता है। सरकार बढ़ा हुआ DA एक साथ देने की जगह तीन किस्त में देगी। ऐसे में जो कर्मचारी सितबंर में बढ़े DA और एरियर के साथ सितंबर में बंपर सैलरी की उम्मीद कर रहे हैं, उन्हें झटका लग सकता है।
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) को फिर से बहाल कर दिया है। कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया गया है। अब सरकारी कर्मचारियों को 17 फीसदी की जगह 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। आइए जानते हैं सरकारी कर्मचारियों की सितंबर की सैलरी कितनी बढ़कर आएगी।
केंद्र सरकार नें जनवरी 2020 के लिए DA को 4 फीसदी बढ़ाया था। 3 फीसदी 2020 में और फिर जनवरी 2021 में DA को 4 फीसदी बढाया गया था लेकिन कर्मचारियों को DA पुरानी 17 फीसदी की दर से ही मिल रहा था। कोविड के कारण बढ़े DA को रोक दिया गया।
7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी कैलकुलेशन लिए मान लीजिए कि कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है। अब DA 28 फीसदी बढ़कर मिलेगा तो उसे 2200 रुपये पहले से अधिक मिलेगा। पहले 17 फीसदी की दर से DA मिल रहा था जो अब 11 फीसदी बढ़कर यानी 28 फीसदी की दर से मिलेगा।