हीरो ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर मुंजाल परिवार में बढ़ा टकराव, इलेक्ट्रिक सेगमेंट को लेकर है विवाद

मुंबई– इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हीरो ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर मुंजाल परिवार में नवीन और पवन के बीच टकराव बढ़ रहा है। हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजाल ने कहा कि अगर वह अपने नामचीन ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर में प्रवेश करते हैं तो वह चाचा पवन मुंजाल की अगुवाई वाली हीरो मोटोकॉर्प से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।  

दोनों कंपनियां अपने-अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर हैं। भारत में दोपहिया वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प वित्त वर्ष 2022 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही है। हीरो इलेक्ट्रिक, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) सेगमेंट में मार्केट लीडर है, हीरो मोटोकॉर्प की एंट्री को ब्लॉक करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। 

हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक (एमडी) नवीन मुंजाल ने कहा कि हम उस मसले से बिल्कुल चिंतित नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि परिवार के भीतर एक बहुत स्पष्ट समझौता हो चुका है। वो तब हुआ जब हमने 2010 में पुनर्गठन (restructuring) किया था कि ब्रांडों का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा। जहां तक प्रोडक्ट सेगमेंट का संबंध है, कोई नॉन कंपीट क्लॉज नहीं था। इसका अर्थ है कि कोई भी किसी भी सेगमेंट में जा सकता है। लेकिन ब्रांड के उपयोग के लिए एक बहुत मजबूत नॉन कंपीट क्लॉज का प्रावधान है।  

अप्रैल में हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार के लिए हीरो-ब्रांडेड इलेक्ट्रिक वाहन (ईवीएस) विकसित करने के लिए ताइवान के गोगोरो के साथ हाथ मिलाया था। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सुविधाओं यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर स्वतंत्र रूप से काम कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प के ईवीएस का पहला ‘हीरो ब्रांड’ मार्च 2022 से पहले बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।  

मुंजाल ने कहा कि पर्यावरण उत्पाद, हरे वाहन (green vehicles) और इलेक्ट्रिक वाहन ये हमारे साथ हैं। अगर कोई इसमें अपना दखल देना चाहता है तो हम जो भी आवश्यक कदम होगा, उसे उठाएंगे। हम तनिक भी नहीं हिचकेंगे। हम एग्रीमेंट की न सिर्फ भावनाओं पर बल्कि उसके हर एक शब्द को काफी अहमियत देते हैं। उसका कड़ाई से पालन करेंगे। इसमें कोई किसी को शक नहीं होना चाहिए। 

हालांकि पवन मुंजाल की हीरो मोटोकॉर्प ने भविष्य के लिए अपनी उत्पाद रणनीति का विवरण देने से मना कर दिया। उसने कहा कि उनके पास जो भी कानूनी विकल्प उपलब्ध होगा, उसके अनुसार आगे का कदम उठाएंगे। मनी कंट्रोल के मुताबिक, परिवार के बीच में एक तरह की अंडरस्टैंडिंग है। इसके बारे में सभी लोगों को सब कुछ पता है। इसी एग्रीमेंट या अंडरस्टैंडिंग के हिसाब से ही कोई भी काम आगे किया जाएगा। फैमिली एग्रीमेंट का यह एक रोल मॉडल है। 

हीरो मोटोकॉर्प अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानता है और हमेशा की तरह सबसे अच्छी कानूनी सलाह के आधार पर कार्य करना जारी रखेगा। हीरो इलेक्ट्रिक मार्केट के 42% शेयर पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। इसके पोर्टफोलियो में 13 प्रोडक्ट हैं। इस कंपनी ने 3-4 वर्षों में 700 करोड़ रुपए के निवेश का प्लान बनाया है, ताकि अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को मौजूदा 75,000 यूनिट्स से एक साल में 10 लाख यूनिट से अधिक तक बढ़ा सके।  

नवीन मुंजाल ने कहा कि यह हमारे लिए एक आश्चर्य वाली बात थी जब हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ बाहर आने की अपनी योजनाओं की घोषणा की। हम उस समय हमारे पास उपलब्ध सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *