मारुति ने फिर बढ़ाई कारों की कीमत, तीसरी बार बढ़ा भाव
मुंबई– मारुति सुजुकी ने 2021 में अब तक तीसरी बार गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने स्विफ्ट और सीएनजी (CNG ) वैरिएंट के सभी मॉडल पर15,000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी के मुताबिक गाड़ियों की कीमतें इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण बढ़ाई गई हैं। नई कीमतें आज यानी 12 जुलाई 2021 से लागू होंगी।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि स्विफ्ट और सीएनजी (CNG) वैरिएंट के सभी मॉडल पर दिल्ली के एक्स-शोरूम में 15,000 रुपये तक कीमतें बढ़ाई गई हैं। साथ ही कंपनी ने बताया कि अन्य मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है।
कीमतों में बढ़ोतरी से पहले दिल्ली में स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.27 लाख रुपये तक थी। मारुति सुजुकी ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको और अर्टिगा समेत कई मॉडलों के सीएनजी वैरिएंट की कीमतें 4.43 लाख रुपये से लेकर 9.36 लाख रुपये तक थीं। आज से नई कीमतें लागू होने के बाद से कार खरीदारों के बजट पर असर पड़ेगा।
कंपनी ने अप्रैल में सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर सभी कार मॉडल की कीमतें 22,500 रुपये तक बढ़ाई थीं। इन सभी मॉडल की एक्स-शोरूम कीमतों (दिल्ली) में औसतन 1.6% की बढ़ोतरी की थी। जनवरी: 18 जनवरी 2021 को कंपनी ने इनपुट कॉस्ट में वृद्धि के कारण कुछ मॉडल की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।