बाजार में अगले हफ्ते मेटर और स्टील सेक्टर के शेयरों पर दिख सकती है निवेशकों की दिलचस्पी

मुंबई– अगले हफ्ते बाजार की नजर मेटल शेयरों पर रह सकती है। टाटा स्टील और हिंडाल्को जैसे दिग्गजों में गहमागहमी रह सकती है। निवेशक रियल्टी शेयरों पर भी दाव लगा सकते हैं। डाग्नोस्टिक लैब्स के शेयरों में खरीदारी हो सकती है। मेट्रोपोलिस, एल्केम, डॉ लाल पैथलैब्स जैसे शेयरों में मजबूती रह सकती है। 

वोलैटिलिटी इंडेक्स यानी इंडिया VIX में इस हफ्ते साप्ताहिक आधार पर 7.03% की गिरावट आई। इसमें कई महीनों के निचले स्तर से अचानक उछाल के बाद शुक्रवार को गिरावट आई जो शेयर बाजार में थोड़ी स्थिरता आने के संकेत दे रही है। वायदा बाजार के सौदे अगले हफ्ते निफ्टी के 15,500 से 15,900 अंक के दायरे में रहने के संकेत दे रहे हैं। 

अगले हफ्ते निफ्टी अगर 15,750 अंक को पार करके उससे ऊपर बना रहा तो पहले 15,850 अंक की तरफ बढ़ेगा। उसके बाद इसका निशाना 15,915 अंक होगा। गिरावट आने की सूरत में इसको पहले 15,600 अंक पर सपोर्ट मिलेगा। इस लेवल से नीचे आने पर निफ्टी 15,500 अंक तक गिर सकता है। 

इस हफ्ते ज्यादातर कारोबारी सत्रों में विदेशी निवेशकों (FII) ने शुद्ध बिकवाली की। उन्होंने जितने रुपए के शेयर खरीदे, उससे 2,028 करोड़ रुपए ज्यादा के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की तरफ से चल रहा खरीदारी का दौर भी थम गया। उन्होंने पिछले हफ्ते शुद्ध रूप से 92 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 

इस हफ्ते सोने में 1.32% का उछाल आया जबकि चांदी में 1.22% की गिरावट आई। सोने में पिछले दो हफ्ते से हायर हाई का तेजी वाला पैटर्न बन रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में यह 48,700 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गया था। हफ्ते के बाकी दिन यह सीमित दायरे में रहा। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों की दिलचस्पी सोने जैसे सुरक्षित निवेश में बढ़ सकती है। इसलिए निवेशकों को हर गिरावट में खरीदारी की रणनीति बनाए रखनी चाहिए। जहां तक चांदी की बात है, तो इस हफ्ते इसमें 1.22% की गिरावट आई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *