इंडिया पेस्टिसाइड के आईपीओ की अच्छी लिस्टिंग, 20 पर्सेंट का मुनाफा मिला
मुंबई– एग्रो केमिकल बनाने वाली कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड की शेयर एक्सचेंज पर आज लिस्ट हो गया। NSE पर शेयर 19.27% की मजबूती के साथ 353 रुपए पर कारोबार कर रहा है, जो इंट्राडे में 363 रुपए तक भी पहुंचा। सुबह BSE पर यह 21.62% यानी 64 रुपए के प्रीमियम के साथ 360 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 296 रुपए था।
प्राइमरी मार्केट में कंपनी का IPO 23 से 25 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 1.93 करोड़ शेयरों वाला यह इश्यू टोटल 29.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी की योजना पब्लिक इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसके लिए कंपनी ने 100 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए और ओपन फॉर सेल में प्रमोटर्स ने अपने 700 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की।
इश्यू में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 11 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टूच्युशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 42.95 गुना और गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 51.88 गुना भरा। कंपनी IPO से पहले एंकर निवेशकों से भी 240 करोड़ रुपए जुटाए थे।
इंडिया पेस्टिसाइड कीटनाशक बनाने वाली दुनिया टॉप की कंपनियों में शामिल है। कंपनी का फॉर्म्यूलेशन बिजनेस बेहतर है। इसी सेक्टर की कंपनियों में धनुका एग्रोटेक लिमिटेड, भारत रसायन लिमिटेड, यूपीएल लिमिटेड, रैलीज इंडिया और पीआई इंडस्ट्रीज नाम शामिल हैं।