एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने सस्ता किया लोन, अब 6.66 पर्सेंट पर मिलेगा कर्ज
मुंबई– LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होम लोन ने होम लोन की ब्याज दरों को पहले से कम कर दिया है। LIC एक खास स्कीम के तहत 31 अगस्त तक 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकेगा। एलआईसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि नई दरों की पेशकश वेतनभोगी लोगों को की जाएगी।
इसमें 50 लाख तक के लोन पर इंट्रेस्ट रेट को घटाकर 6.66% कर दिया है।यह स्कीम 31 अगस्त तक ही लागू रहेगी और लोन की पहली किस्त का भुगतान 30 सितंबर से पहले हो जाना चाहिए। इस स्कीम के तहत वेतनभोगी (सैलरीड पर्सन) लोन ले सकेंगे । नई ब्याज दरें कर्ज लेने की क्षमता पर निर्भर करेंगी। इसके लिए उनका सिबिल स्कोर आधार होगा।
कोटक महिंद्रा बैंक सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है। ये 6.65% की ब्याज दर पर लोन दे रहा है। वहीं देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 6.70% की ब्याज दर पर लोन दे रहा है। इस समय कई बैंक 7% से भी कम पर होम लोन दे रहे हैं।