7 जुलाई से 2 IPO, क्लीन साइंस 880 से 900 रुपए पर, जी.आर इंफ्रा 828 से 837 रुपए पर आएगा

मुंबई– पुणे की क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी और जी.आर. इंफ्रा कंपनी का IPO 7 जुलाई को खुलेगा और 9 को बंद होगा। क्लीन साइंस ने 880 से 900 रुपए का भाव तय किया है। यह कंपनी मुख्य रूप से स्पेशियालिटी केमिकल को बनाती है। 7 जुलाई को ही जी.आर इंफ्रा का इश्यू खुलेगा और 9 को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 828 से 837 रुपए रखा गया है। यह कंपनी 963 करोड़ रुपए बाजार से जुटाएगी। यह इँफ्रा प्रोजेक्ट में काम करती है।  

दूसरी ओर क्लीन साइंस कंपनी के शेयरों की ग्रे मार्केट में अच्छी मांग है। ग्रे मार्केट का मतलब बिना लिस्टिंग वाले शेयरों को अनऑफिशियल तरीके से खरीदने और बेचने से होता है। ग्रे मार्केट में इस शेयर का भाव 1300 से 1400 रुपए चल रहा है। यानी IPO के भाव से करीबन 50 पर्सेंट ज्यादा भाव पर कारोबार कर रहा है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि कंपनी के IPO को अच्छा रिस्पांस मिलेगा और लिस्टिंग भी अच्छी होगी।  

क्लीन साइंस के प्रमोटर्स और शेयर धारक इसके जरिए 1,546 करोड़ रुपए प्राइमरी बाजार से जुटाना चाहते हैं। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। कंपनी तो इससे कोई भी पैसा नहीं मिलने वाला है। इसमें से 50 पर्सेंट शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित है जबकि 15 पर्सेंट गैर संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी 35 पर्सेंट शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। 

निवेशक कम से कम 16 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद इसके मल्टीपल में करना होगा। 32 या फिर 48 या फिर 64 जैसे शेयरों को खरीदना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 14 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एंकर निवेशकों के अप्लीकेशन का अनाउंसमेंट 6 जुलाई को होगा। एक्सिस कैपिटल, जे एम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साल 2003 में शुरू हुई थी। यह फैमिली वाला बिजनेस है। यह कई देशों में फाइन केमिकल को निर्यात भी करती है।  

इस महीने जिन 11 कंपनियों की तैयारी है उसमें जोमैटो 8,250 करोड़ रुपए का IPO लाएगा। यानी महीने भर में जितनी रकम IPO से जुटेगी, उसका आधा हिस्सा जोमैटो जुटाएगा। यह फूड डिलिवरी कंपनी है। ग्लेनमार्क लाइफ साइसेंस 1,800 करोड़ रुपए जुटाएगी तो क्लीन साइंस 1,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक 1,350 करोड़ रुपए, कृष्णा डायग्नोस्टिक 1,200 करोड़ रुपए जुटाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *