इस नए गेम को 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया, जानिए क्या है गेम

मुंबई– दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को फाइनली भारत में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। गेम आज सुबह 6.30 बजे लॉन्च हुआ। गेम प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स इसे पहले ही डाउनलोड कर सकते थे। उन्हें अब सिर्फ गेम को अपडेट करना होगा। गेम की लॉन्चिंग का ऐलान कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से हुआ है। कंपनी के ऐप को 1 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। 

गेमर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं जिन यूजर्स ने गेम को पहले ही एक्सेस करने के लिए डाउनलोड किया है, उन्हें गेम को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को केवल एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। ऐसे में iOS बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम वाली डिवाइस को गेम के लिए इंतजार करना होगा। गेम को थर्ड पार्टी स्टोर या APK फाइल की मदद से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी है। 

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम खेलने वाले यूजर्स 19 अगस्त तक रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे। क्राफ्टन ने गेम की लॉन्चिंग के सेलिब्रेशन ऑफर में इन-गेम इवेंट का ऐलान किया है, जिसे गेम खेलकर रिडीम कराया जा सकेगा। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को मोबाइल OTP की मदद से लॉग-इन किया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक BGMI गेम खेलने वाले किसी भी यूजर का डेटा स्टोर नहीं किया जाएगा। 

भारत के यूजर्स का डेटा सिक्योर करने के लिए क्राफ्टॉन डाटा ट्रांसफर सर्विस देता है। यह उनके होगा जो पहले पबजी मोबाइल गेम को नॉर्डिक मैप पर खेलते थे। अब पहले के लिविक ऐप (Livik) के डेटा को नए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में ट्रांसफर कर खेल सकेंगे। कंपनी का कहना है कि डेटा ट्रांसफर करने वाले अकाउंट पर प्री रजिस्ट्रेशन रिवार्ड मिलता है। हालांकि डेटा ट्रांसफर सर्विस 6 जुलाई के बाद बंद हो जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *